Cricketers Whose Family Members are Olympian: क्रिकेट के मैदान से लेकर ओलंपिक पोडियम तक, खेल के प्रति जुनून पीढ़ियों से जारी है. यह बात कुछ क्रिकेटरों के परिवारों ने साबित की है, जिनके सदस्यों ने ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया है. क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल हुए 124 साल हो चुके हैं, लेकिन कुछ क्रिकेट स्टार्स के परिवारों ने इस बड़े और प्रतिष्ठित मंच पर अपनी छाप छोड़ी है. आइए जानते हैं ऐसे ही तीन क्रिकेटरों के बारे में जिनके परिवार के सदस्यों ने ओलंपिक में अलग-अलग खेलों में देश का प्रतिनिधित्व किया और बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं.
मिचेल स्टार्क के भाई ब्रैंडन स्टार्क
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क खेल जगत में एक बड़ा नाम हैं. आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है और उन्होंने क्रिकेट में कई बड़े खिताब जीते हैं. लेकिन उनके छोटे भाई ब्रैंडन स्टार्क ने भी खेल के मैदान में अपनी अलग पहचान बनाई है.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के छोटे भाई ब्रैंडन स्टार्क हाई जंपर हैं. उन्होंने यूथ ओलंपिक 2010 में रजत पदक और कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में स्वर्ण पदक जीता था. ब्रैंडन ने तीन ओलंपिक में हिस्सा लिया है, लेकिन अभी तक कोई पदक नहीं जीत पाए हैं.
कीथ थॉमसन के भाई, विलियम थॉमसन
कीथ थॉमसन ने 1968 में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए दो टेस्ट मैच खेले और बाद में अंपायर बन गए. उनके भाई विलियम थॉमसन ने भी कुछ फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले, लेकिन उन्होंने हॉकी में अपना नाम बनाया. विलियम थॉमसन ने मैक्सिको ओलंपिक 1968 में देश के लिए हॉकी खेली थी. उस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम तीसरे स्थान पर रही थी.
विंस्टन बेंजामिन के बेटे राय बेंजामिन
सबसे दिलचस्प कहानी वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज विंस्टन बेंजामिन के परिवार की है. उनके बेटे राय बेंजामिन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 400 मीटर हर्डल्स रेस में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. राय ने 400 मीटर हर्डल्स रेस को 46.46 सेकंड में पूरा करके स्वर्ण पदक जीता. राय ने टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में रजत पदक जीता है.