[ad_1]
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का समापन हो चुका है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीसरी बार ट्रॉफी उठाई है. यह सीजन शुरू से ही खास रहा क्योंकि कई अनुभवी खिलाड़ियों को फ्लॉप होते देखा गया, दूसरी ओर कुछ नए सितारे उभर कर सामने आए हैं. इन नए सितारों का प्रदर्शन ऐसा रहा कि मेगा ऑक्शन में उनपर लगाई गई बोली करोड़ों में जा सकती है. तो आइए उन पांच अनकैप्ड बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी बैटिंग से खूब कहर ढाया.
रियान पराग
रियान पराग ना केवल राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, बल्कि वो आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले अनकैप्ड बल्लेबाज भी हैं. पराग ने सीजन में 16 मैच खेलते हुए 52.1 के शानदार औसत से 573 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाईं. आईपीएल में लगातार 5 साल फेल रहने के बाद 2024 में उन्होंने गेंदबाजों पर खूब कहर ढाया.
अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा को साल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ शिखर धवन की जगह ट्रेड किया था. 2022 और 2023 सीजन भी उनके लिए ठीकठाक गुजरा, लेकिन आईपीएल 2024 ने उनके करियर को एक नई दिशा दिखाई है. अभिषेक ने सीजन में 16 मैचों में 484 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट (204.2) भी चर्चा का विषय बना रहा. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते वो काफी फैंस के पसंदीदा बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के (42) लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे.
शशांक सिंह
32 वर्षीय शशांक सिंह इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वाड का हिस्सा रह चुके थे. मगर उन्हें कभी आईपीएल पर अपनी छाप छोड़ने का अवसर नहीं मिल पाया. आखिरकार पंजाब किंग्स में आने के बाद उनके बल्ले ने जमकर रनों की बरसात की. शशांक ने इस सीजन 14 मैचों में 44.25 की औसत से 354 रन बनाए हैं. शशांक को शुरुआती फेम तब मिला जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 29 गेंद में 61 रन ठोक डाले थे.
प्रभसिमरन सिंह
शशांक सिंह के पंजाब किंग्स में साथी प्रभसिमरन सिंह ने भी अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर खूब सुर्खियां बटोरीं. 2019 के बाद प्रभसिमरन को करीब चार साल संघर्ष करना पड़ा, लेकिन 2023 में आईपीएल ने उनके करियर ने नई उड़ान भरी. अब 2024 में भी उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन को जारी रखा. आईपीएल 2024 में उनके बल्ले से 14 मैचों में 334 रन निकले.
अभिषेक पोरेल
अभिषेक पोरेल को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 में चोटिल ऋषभ पंत के रिप्लेस्मेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ा था. हालांकि 2023 में उन्हें केवल चार मैच खेलने का अवसर मिला, लेकिन आईपीएल 2023 में उन्हें सभी 14 मुकाबले खेलने का मौका मिला, जिनमें उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियों समेत 327 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
टी20 वर्ल्ड कप पर छाया है बुढ़ापे का खुमार, 10 खिलाड़ी 30 साल से ऊपर; कैसे होगा बेड़ा पार
[ad_2]