[ad_1]
LSG Prerak Mankad Marriage: क्रिकेटर्स के लिए मानिए शादियों का सीज़न आ गया हो. हाल ही में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ चेतन सकारिया शादी के बंधन में बंधे थे और अब भारतीय मूल के बल्लेबाज़ प्रेरक मांकड़ ने शादी कर ली है. आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहने वाले प्रेरक ने अपनी गर्लफ्रेंड किंजल से शादी की. दोनों की शादी की तस्वीर लखनऊ सुपर जायंट्स के सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की गई. तस्वीर में प्रेरक और उनकी वाइफ के साथ लखनऊ के कई क्रिकेटर्स नज़र आए.
शेयर की गई तस्वीर में लखनऊ के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव भी दिख रहे हैं. इसके अलावा पंजाब किंग्स के जितेश शर्मा और लखनऊ के यश ठाकुर भी तस्वीर में नज़र आ रहे हैं. इस दौरान मयंक यादव कोट सूट में दिखाई दिए, जबकि बाकी खिलाड़ी ट्रेडिशनल ड्रेस में नज़र आए.
2022 में किया था आईपीएल डेब्यू
बता दें कि प्रेरक मांकड़ ने 2022 में आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने डेब्यू मुकाबला पंजाब किंग्स की तरफ से खेला था. फिर 2023 में उन्हें लखनऊ ने 20 लाख की बेस प्राइज़ पर अपने साथ तोड़ लिया था. 2024 में वह लखनऊ का हिस्सा रहे थे. 2022 में प्रेरक को आईपीएल में सिर्फ 1 मुकाबला खेलने का मौका मिला था, जिसमें 4 रन बनाए थे. इसके अलावा 2023 में उन्होंने 5 मैच खेले थे, जिसमें 31 की औसत से 93 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला था. वहीं 2024 के सीज़न में प्रेरक को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
Dulha, dulhan aur unke yaar 😍
Congratulations, Kinjal & Prerak 💙 pic.twitter.com/tqr4yWwtCv
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) July 16, 2024
सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं घरेलू क्रिकेट
घरेलू क्रिकेट के लिहाज से प्रेरक एक अनुभवी क्रिकेटर हैं, जो सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं. उन्होंने अब तक 54 फर्स्ट क्लास, 60 लिस्ट-ए और 47 टी20 मुकाबले खेल लिए हैं. फर्स्ट क्लास की 87 पारियों में उन्होंने 33.03 की औसत से 2511 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे और 74 पारियों में बॉलिंग करते हुए 49 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा लिस्ट-ए की 53 पारियों में 35.46 की औसत से 1667 रन स्कोर किए. इस दौरान 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए और बॉलिंग में 48 विकेट लिए. बाकी टी20 की 42 पारियों में 30.31 की औसत और 141.19 के स्ट्राइक रेट से 970 रन बनाए, जिसमें 8 शतक शामिल रहे और बॉलिंग करते हुए 22 विकेट अपने खाते में डाले.