[ad_1]
Bangladesh Muslim Cricketer House Burnt: बांग्लादेश (Bangladesh) में हुए तख्तापलट के बाद हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. प्रदर्शनकारी धीरे-धीरे क्रिकेटर्स के घरों को भी निशाना बनाने लगे हैं. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना शेख ने अपने पद से इस्तीफा दिया, जिसका बाद तख्तापलट देखने को मिला था. पद से इस्तीफा देने के बाद हसीना शेख देश छोड़कर भी फरार हो गई थीं. इस बीच खबर आई थी कि बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिट्टन दास के घर पर हमला किया और घर को आगे के हवाले कर दिया गया, लेकिन यह दावा पूरी तरह से झूठ निकला.
बांग्लादेश में हिंदू क्रिकेटर नहीं, बल्कि आंदोलनकारियों ने मुस्लिम क्रिकेटर का घर फूंका. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर को निशाना बनाया गया. मुर्तजा के घर को आंदोलनकारियों ने आग के हवाले कर दिया.
आपको बता दें कि मशरफे मुर्तजा पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश आवामी लीग के सासंद थे. रूलिंग पार्टी के सासंद होने के चलते वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पूर्व कप्तान के घर को निशाना बनाया.
संसद और प्रधानमंत्री आवास में जमकर हुई तोड़फोड़
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की संसद में भी खूब तोड़फोड़ की. तमाम आंदोलनकारी संसद में घुसे और वहां जमकर उत्पात मचाया. बात सिर्फ संसद तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि आंदोलनकारियों ने शेख हसीना के घर को भी नहीं छोड़ा. प्रधानमंत्री आवास में भी प्रदर्शनकारी घुसे और वहां जमकर लूटपाट और तोड़फोड़ की.
टी20 वर्ल्ड कप की मेज़बानी पर मंडराया खतरा
गौरतलब है कि बांग्लादेश को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेज़बानी करनी है, जो अक्टूबर में खेला जाएगा. अब तख्तापलट के बाद आईसीसी बांग्लादेश से विश्व कप की मेज़बानी छीन सकता है. हालांकि अभी टूर्नामेंट की शुरुआत में वक़्त है. आईसीसी बांग्लादेश में हालातों पर बारीकी से नज़र रख रही है. अभी विश्व कप की मेज़बानी में बदलाव को लेकर आईसीसी और बांग्लदेश क्रिकेट बोर्ड ने किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. हालांकि क्रिकबज की एक रिपोर्ट में यह बताया गया था कि अगर बांग्लादेश से टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में शिफ्ट किया जाता है, तो भारत को मेज़बानी मिल सकती है.