Virat Kohli London: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली श्रीलंका दौरे के बाद से ही ब्रेक पर हैं. कोहली इन दिनों फैमिली को वक्त दे रहे हैं. उनका हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लंदन का है. कोहली और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा बच्चों के साथ लंदन में ही हैं. विराट टी20 विश्व कप 2024 की जीत के बाद लंदन चले गए थे. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वापस आ गए थे.
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कुछ दिन पुराना है. यह वीडियो कहां है कि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन दावा किया रहा है कि वीडियो लंदन का है. इसमें कोहली किसी शख्स के साथ रेलवे स्टेशन पर नजर आ रहे हैं. कोहली ट्रेन के इंतजार में थे और ट्रेन आते ही चले जाते हैं. विराट और अनुष्का को लेकर अफवाह थी कि वे हमेशा के लिए लंदन शिफ्ट हो जाएंगे. लेकिन इसको लेकर भी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
गौरतलब है कि कोहली श्रीलंका दौरे पर कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैच खेले थे. कोहली पहले वनडे में महज 24 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं दूसरे वनडे में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद तीसरे वनडे में 20 रन बनाकर आउट हुए थे. ये तीनों ही मुकाबले में कोलंबो में खेले गए थे. हालांकि विराट का ओवर ऑल वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए 295 मैच खेले हैं. इस दौरान 13906 रन बनाए हैं. कोहली ने वनडे में 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं.
Virat Kohli Spotted in London, Few days back🤍#ViratKohli pic.twitter.com/8dlZkcvkoR
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) August 21, 2024