KL Rahul Retirement Viral News: टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वे दिलीप ट्रॉफी 2024 में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ए के लिए खेलेंगे. राहुल को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि राहुल ने रिटायमेंट की घोषणा कर दी है. इसको लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. लेकिन यह फेक न्यूज है. राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक अनाउसमेंट के लिए स्टोरी शेयर की. इसके बाद से ही हलचल मच गई. लेकिन इस मामले का सच कुछ और ही है.
दरअसल राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अनाउंसमेंट के लिए स्टोरी शेयर की. इसमें उन्होंने कुछ भी रिवील नहीं किया. लेकिन इसके बाद एक और स्टोरी शेयर की. इसमें उन्होंने मेटामैन नाम एक ब्रांड को टैग भी किया. संभवत: केएल राहुल किसी नई डील को लेकर घोषणा करने वाले हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट को लेकर वायरल हो रहा स्क्रीनशॉट उनके किसी भी सोशल मीडिया हैंडल पर नहीं दिखा.
गौरतलब है कि राहुल ने हाल ही में टीम इंडिया में वापसी की है. वे लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में शामिल हुए. राहुल श्रीलंका दौरे पर गए थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक वनडे में 31 रन बनाए. वहीं इसके बाद एक मैच में जीरो पर आउट हो गए. हालांकि इससे पहले वे कई बार दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. राहुल अब दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. उनके साथ-साथ टीम इंडिया के और भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. सूर्यकुमार यादव भी दिलीप ट्रॉफी में खेलेंगे.
KL Rahul announcement was about his upcoming project called METAMAN.( Looks like his clothing brand) #klrahul #delete pic.twitter.com/qn1Ov3tibh
— Vikas Bishnoi (@daravikas499) August 23, 2024
Is this news true about Kl Rahul???? #KLRahul @klrahul pic.twitter.com/tQfGOAKbNs
— Neha Kumari (@NeHA008) August 23, 2024