MS Dhoni With Fans: पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. माही अपने फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. माही के फैंस अपने चहेते क्रिकेटर की झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं, माही भी अपने फैंस से मिलने का मौका चूकते नहीं. सोशल मीडिया पर अकसर महेन्द्र सिंह धोनी की तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिसमें माही अपने फैंस के बीच घिरे नजर आते हैं. अब सोशल मीडिया पर माही का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल फोटो में माही अपने फैंस के साथ नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में माही अपने चाहने वालों के साथ दिख रहे हैं. इस वायरल फोटो में महेन्द्र सिंह धोनी के साथ बच्चों के अलावा अलग-अलग उम्र के फैंस नजर आ रहे हैं. इस फोटो में माही चश्मा पहने बेहद कूल नजर आ रहे हैं. साथ ही फैंस के चेहरे पर अपने चहेते क्रिकेटर से मिलने की खुशी साफ नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर माही का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
MS Dhoni, the favourite for all ❤️ pic.twitter.com/1bWGPPjU5J
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2024
गौरतलब है कि महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार हैं. माही की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इसके अलावा माही की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 पर काबिज हुई. साथ ही आईपीएल में महेन्द्र सिंह धोनी का जादू खूब चला है. आईपीएल में महेन्द्र सिंह धोनी के अलावा रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर 5 टाइटल जीता है. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल खिताब जीता. आईपीएल में माही चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं.