Rohit Sharma on India Series Loss to New Zealand: रोहित शर्मा की कप्तानी में इसी साल भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीती थी, लेकिन उसके कुछ ही महीनों बाद उन्हें निराशा हाथ लगी है. भारत लगातार 18 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के सामने चित्त हो गया है. पुणे टेस्ट में टीम इंडिया को 113 रनों से हार मिली है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बहुत बड़ा बयान दे डाला है. याद दिला दें कि रवि शास्त्री के कोच रहते भारत ने 28 टेस्ट मैच जीते थे और उनकी कोचिंग में टीम का जीत प्रतिशत 60 प्रतिशत से भी अधिक रहा.
पुणे में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान कहा, “रोहित शर्मा इस हार को हल्के में नहीं लेंगे. वो बाहर से बहुत आरामदेह दिख सकते हैं, लेकिन इस हार से उनके दिल को गहरी ठेस पहुंची होगी.” मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि पिछले 12 साल से टीम बहुत बढ़िया करती आ रही थी, लेकिन इस लंबे सफर में एक गलती तो माफ की जा सकती है.
रोहित शर्मा ने किसे बताया हार का जिम्मेदार
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, “हमने बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. अगर हम पहली पारी में थोड़े रन और बना पाते तो परिणाम कुछ और हो सकता था. अब हमारा लक्ष्य वानखेड़े स्टेडियम में पूरे जोश के साथ उतरना और उस मैच को जीतने का होगा. यह पूरी टीम की हार है. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो बल्लेबाजी या गेंदबाजी पर हार का ठीकरा फोड़ दूंगा. हम वानखेड़े में होने वाले मैच में बढ़िया तैयारी, बढ़िया प्लानिंग और अधिक जोश के साथ उतरेंगे.
रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने साल 2022 में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी, उसके बाद भारत 20 टेस्ट मैच खेल चुका है, जिनमें टीम ने 12 जीत दर्ज की हैं, 6 में उसे हार मिली है और 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 60 प्रतिशत है और वो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में से एक बनने की ओर अग्रसर हैं.