[ad_1]
Yuzvendra Chahal : भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को इन दिनों टीम में जगह बनाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. चहल को वर्ल्ड कप के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है. इससे पहले एशिया कप से भी चहल को दूर रखा गया था. लेकिन इसी बीच, चहल की पत्नी धनश्री वर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शामिल हो सकती हैं. धनश्री आईसीसी के एंथम सॉन्ग में नज़र आ सकती हैं.
धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्हें इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. धनश्री एक डांसर हैं. अक्सर वो सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज शेयर करती हैं. उनका यूट्यूब चैनल भी हैं, जहां वे डांस वीडियो साझा करती हैं. वहीं इंस्टाग्राम के ज़रिए धनश्री फैंस के लिए तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
Dhanshree Verma Chahal likely to feature in the ICC anthem for the 2023 World Cup. pic.twitter.com/sfM10zxXuR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 19, 2023
वहीं आईसीसी की ओर से एंथम सॉन्ग 20 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 12 बजे रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि आईसीसी की ओर से इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है कि धनश्री वर्मा एंथम सॉन्ग का हिस्सा होंगी या नहीं. आईसीसी के एंथम ‘दिल जश्न बोले’ में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह दिखाई देंगे. आईसीसी द्वारा एंथम सॉन्ग को लेकर जारी किए गए पोस्टर में रणवीर सिंह नज़र आ रहे हैं. इस एंथम को मशहूर म्यूजीशियन प्रीतम ने बनाया है.
The greatest cricketing Jashn is almost here, 12pm IST tomorrow! #CWC23 👀 pic.twitter.com/vqAURnVWlV
— ICC (@ICC) September 19, 2023
8 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेलेगी भारत
5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद टीम अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा और पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा मैच खेलेगी. फिर टीम इंडिया अगले पांच मैच बांग्लादेश, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.
वर्ल्ड कप के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]