Ajinkya Rahane Team India: अजिंक्य रहाणे काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन उन्होंने शतक जड़कर एक बार फिर से भारतीय टीम का दरवाजा खटखटा दिया है. रहाणे ने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन टू 2024 के एक मुकाबले में लेस्टेशर के लिए शतक जड़ दिया. रहाणे ने 192 गेंदों का सामना करते हुए 102 रन बनाए. उनके शतक की मदद से लेस्टेशर टीम 300 रनों के करीब पहुंच गई. रहाणे भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से ठीक पहले सेंचुरी जड़ी है. उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद बढ़ा ली है.
दरअसल काउंटी चैंपियनशिप में लेस्टेशर और ग्लेमोर्गन के बीच कार्डिफ में मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान लेस्टेशर की दूसरी पारी के दौरान रहाणे नंबर चार पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 192 गेंदों में 102 रन बनाए. रहाणे की इस पारी में 13 चौके और 1 छक्का भी लगाया. वे इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. रहाणे को लेकर एक्स पर कई पोस्ट शेयर की गई है.
रहाणे ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में खेला था. वे इस मैच के बाद टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए. अब भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए रहाणे को मौका दिया जा सकता है. उनका टीम इंडिया के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. रहाणे ने 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं. इस दौरान 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. रहाणे का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 188 रन रहा है.
बता दें कि रहाणे इस शतक से पहले पिछली तीन पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए थे. लेकिन इससे पहले लगातार दो अर्धशतक लगाए थे. उन्होंने हैंपशायर के खिलाफ 70 रनों की पारी खेली थी. वहीं ग्लोस के खिलाफ 62 रन बनाए थे.
𝗠𝗔𝗜𝗗𝗘𝗡 𝗟𝗘𝗜𝗖𝗘𝗦𝗧𝗘𝗥𝗦𝗛𝗜𝗥𝗘 𝗛𝗨𝗡𝗗𝗥𝗘𝗗 💯🤩
What a knock by @ajinkyarahane88! He cuts back-to-back deliveries for four to reach his first century for the Foxes. What a player. 💫
📸 – @John_M100
🦊#GLAvLEI pic.twitter.com/dFhNeUIvcz
— Leicestershire CCC 🦊 (@leicsccc) September 1, 2024