[ad_1]
Hasan Ali All Eyes On Vaishno Devi Attack Post: रियासी में हुआ आतंकी हमला (Reasi Terror Attack) वाकई दिल दहला देने वाला था. न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी इस आतंकी हमले की कड़ी निंदी की जा रही है. इन दिनों वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की मेज़बानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है. अब इस विश्व के बीच पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली (Hasan Ali) ने भी रियासी में हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘ऑल आईज ऑन वैष्णो देवी अटैक’ (All Eyes On Vaishno Devi Attack) का पोस्ट शेयर किया.
बात सिर्फ हसन अली तक ही सीमित नहीं रही बल्कि उनकी वाइफ समिया आरजू ने भी ‘ऑल आईज ऑन वैष्णो देवी अटैक’ (All Eyes On Vaishno Devi Attack) का पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी के ज़रिए शेयर किया. हसन अली की वाइफ भारत के हरियाणा के आती हैं. हसन अली ने पोस्ट शेयर करने के बाद एक्स (पहले ट्विटर) पर एक और पेस्ट शेयर किया, जिसमे उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने यह पोस्ट अपने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया.
https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1800883214208389140?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
पाकिस्तानी पेसर ने एक्स पर लिखा, “आतंकवाद/हिंसा एक गंभीर मुद्दा है चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के खिलाफ हो इसलिए मैंने यह शेयर किया. मैं जहां और जैसे भी संभव हो, शांति का समर्थन करने की कोशिश करता हूं. मैंने हमेशा गाज़ा में हुए हमलों की निंदा की है और जहां भी निर्दोष लोगों की जान पर हमला हो रहा है, वहां ऐसा करना जारी रखूंगा. हर इंसान की ज़िंदगी मायने रखती है. अल्लाह ग्वादर में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जन्नत में ऊंचा मरतबा दे. आमीन.”
https://twitter.com/RealHa55an/status/1800954352795857031?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं हसन अली
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की मेज़बानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए हसन अली को पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है. इससे पहले भारतीय सरज़मीं पर खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप में हसन अली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अब तक पाकिस्तान के लिए 24 टेस्ट, 66 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link