Virat Kohli Father’s Day 2024: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस समय टी20 विश्व कप 2024 में व्यस्त हैं. कोहली ग्रुप मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए. इस बीच उन्हें फादर्स डे के मौके पर एक दिलचस्प सरप्राइज मिला है. कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में एक फोटो है. इसमें पैर के निशान हैं. फैंस ने इस फोस्ट को बहुत ही कम समय में लाखों की संख्या में लाइक किया है.
दरअसल अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. इसमें एक पेपर पर पैर के निशान दिख रहे हैं. साथ ही लिखा है, हैप्पी फादर्स डे. कोहली और अनुष्का के दो बच्चे हैं. उनकी बेटी वामिका और बेटा अकाय. अनुष्का ने इस पोस्ट के साथ बेहद खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है. फैंस ने पोस्ट पर कई दिलचस्प कमेंट किए हैं. अनुष्का की पोस्ट को आधे घंटे में 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
गौरतलब है कि अनुष्का अब बॉलीवुड से काफी दूर हो चुकी हैं. वे शादी के बाद से फैमिली के लिए ही वक्त दे रही है. हालांकि उनकी फैन फॉलोइंग अभी भी काफी है. अनुष्का को इंस्टाग्राम पर 67 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अनुष्का की ब्रांड वैल्यू भी काफी ज्यादा है. वे कई ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट कर चुकी हैं.
बता दें कि कोहली टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. लेकिन वे अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए. कोहली टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे हैं. लेकिन वे तीन ग्रुप मैचों में रन नहीं बना पाए हैं.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: अब तक सात टीमों ने बना ली सुपर-8 में जगह, आखिरी स्थान के लिए इन दो के बीच है लड़ाई