Arshad Nadeem Grand Welcome And Water Salute: पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने गोल्ड मेडल जीता. अरशद पाकिस्तान के लिए ओलंपिक में इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बने थे. गोल्ड मेडल जीतकर पाकिस्तान लौटे अरशद नदीम का भव्य स्वागत किया गया. उनके प्लेन को वाटर सैल्यूट भी मिला. अरशद को देखने के लिए एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ इकट्ठा थी. पाकिस्तान के लोगों ने नदीम का बड़े ही शानदार तरीके से स्वागत किया.
बता दें कि अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. इवेंट के फाइनल में नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो करके गोल्ड अपनी झोली में डाला था. नदीम के इस थ्रो ने ओलंपिक रिकॉर्ड भी कामय कर दिया था.
पाकिस्तान सरकार ने दिया खास अवॉर्ड
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को पाकिस्तान सरकार ने हिलाल-ए- इमतियाज अवॉर्ड से नवाज़ा. यह पाकिस्तान का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. नदीम को यह अवॉर्ड प्रेसिडेंट एक खास सेरेमनी में देंगे .
वॉटर सैल्यूट के साथ एयरपोर्ट पर उमड़ा लोगों का प्यार
एयरपोर्ट पर कई लोग नदीम के आने का इंतज़ार कर रहे थे. वहीं जिस प्लेन में नदीम पाकिस्तान लौटे, उस प्लेन को एयरपोर्ट पर वाटर सैल्यूट भी दिया गया था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ.
सिर्फ एक मेडल जीत सका पाकिस्तान
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के खाते में सिर्फ एक ही मेडल आ सका. अरशद नदीम के अलावा दूसरा कोई भी पाकिस्तानी एथलीट पेरिस ओलंपिक में मेडल नहीं जीत पाया. हालांकि 1 मेडल जीतने के बावजूद भी पाकिस्तान मेडल टैली में भारत से ऊपर है. भारत ने कुल 6 मेडल जीते हैं, फिर पाकिस्तान से मेडल टैली में नीचे हैं. दरअसल मेडल टैली में किसी भी देश की पोज़ीशन गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल की संख्या से तय होती है. पाकिस्तान के पास गोल्ड मेडला था, जिसके चलते उन्हें मेडल टैली में भारत से ऊपर जगह मिली.
آ گیا شیر۔۔۔۔۔۔🦁🦁🦁 pic.twitter.com/lUFkqC5QJQ
— میاں عامر 🦁 (@LegiMian) August 10, 2024
Arshad Nadeem’s father hugging him after he reached airport. Must be the best moment of his life after all he supported his son to chase his dream and now his son has won an Olympics gold medal.
This is what we call a happy ending.pic.twitter.com/RVTqQSSl0H— Abdullah (@abdullahhammad4) August 10, 2024
Water cannon salute for #ArshadNadeem upon his plane landing at the Allama Iqbal International Airport in #Lahore.#Pakistan #javelin #Paris2024Olympics #welcome #tribute pic.twitter.com/WzLy0AATzl
— Kamran Rehmat (@kaamyabi) August 10, 2024