Arshdeep Singh Instagram Story With Rohit Sharma: भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अब तक इस टूर्नामेंट में भारत को कोई हरा नहीं सका है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज किया था. भारत ने आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान, अमेरिका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया है. अब भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में इंग्लैंड की चुनौती होगी. भारत और इंग्लैंड की टीमें 27 जून को आमने होगी. बहरहाल, इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है अर्शदीप सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी
दरअसल, अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है. इस इंस्टाग्राम स्टोरी में रोहित शर्मा गेंद लेकर आगे-आगे चल रहे हैं, जबकि अर्शदीप सिंह अपने कप्तान के पीछे-पीछे चल रहे हैं. साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने चश्में पर हाथ दिया हुआ है. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने सैल्यूट करने वाला इमोजी लगाया है. बहरहाल, अर्शदीप सिंह की इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Instagram story by Arshdeep Singh for Captain Rohit Sharma 🇮🇳 pic.twitter.com/IHuLh7cmwm
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 25, 2024
अर्शदीप सिंह का शानदार प्रदर्शन जारी…
बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक अर्शदीप सिंह 6 मैचों में 11.87 की एवरेज से 15 विकेट चटका चुके हैं. इस वक्त अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में अफगानिस्तान के फजलउलहक फारूखी पहले नंबर पर काबिज हैं. अफगानिस्तान के फजलउलहक फारूखी के नाम 7 मैचों में 9.31 की एवरेज से 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में लगी रिकार्ड्स की झड़ी, बने कई नए कीर्तिमान