Asian Womens Hockey Champions Trophy 2024 Match Timing: बिहार का ऐतिहासिक शहर राजगीर एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024 की मेजबानी कर रहा है. आज से टूर्नामेंट का भव्य अंदाज में आगाज हो रहा है. इस तरह राजगीर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता हो रही है. यह टूर्नामेंट 11 नवंबर से 20 नवंबर तक चलेगा. वहीं, इसके आगाज से पहले शेड्यूल में बदलाव किया गया है. आज पहले दिन 3 मुकाबले खेले जाएंगे. जापान-साउथ कोरिया मैच के बाद चीन और थाईलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इसके बाद भारत अपने अभियान का आगाज मलेशिया के खिलाफ करेगा. भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 4.45 बजे शुरू होगा.
सोमवार को पहले मुकाबले में दोपहर 12 थाईलैंड और जापान की टीमें आमने-सामने होंगी. जबकि दोपहर 2.30 बजे से चीन और मलेशिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा, फिर शाम 4.45 बजे भारत और साउथ कोरिया के बीच मुकाबला शुरू होगा. इसके बाद 13 नवंबर को रेस्ट डे है, यानि कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा. गुरूवार यानी 14 नवंबर को 12.45 बजे साउथ कोरिया और मलेशिया की टीमें भिडे़ंगी. जपान और चीन के बीच मुकाबला 2.30 बजे शुरू होगा. दिन के तीसरे मुकाबले शाम 4.45 बजे भारत और थाईलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी.
15 नवंबर को रेस्ट डे है, फिर 16 नवंबर से मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मुकाबले में मलेशिया और जापान की भिड़त होगी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में साउथ कोरिया और थाईलैंड की टीमें आमने-सामने होंग. दिन के तीसरे मुकाबले में भारत और चीन का आमना-सामना होगा. 17 नवंबर को क्रमशः मलेशिया बनाम थाईलैंड, चीन बनाम साउथ कोरिया और भारत बनाम जापान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. 18 नवंबर को रेस्ट डे होगा. 19 नवंबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल दोपहर 2.15 से खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 4.45 से खेला जाएगा. वहीं, 20 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 4.45 बजे शुरू होगा.