[ad_1]
Babar Azam Half Century: 2023 वनडे वर्ल्ड कप का बिगुल बज चुका है. हालांकि, अभी टूर्नामेंट के वॉर्मअप मैच खेले जा रहे हैं. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला जारी है. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक लगाया.
बता दें कि बाबर आजम पहली बार भारत में खेलने आए हैं. ऐसे में बाबर ने भारत में अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाकर कमाल कर दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अभ्यास मैच में बाबर आजम ने 84 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान बाबर के बल्ले से 8 चौके और 2 छक्के निकले.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. कीवी टीम के सामने पाक ओपनर्स फ्लॉप रहे. इमाम उल हक 01 और अब्दुल्लाह शफीक 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद कप्तान बाबर आज़म ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ मोर्चा संभाला.
बाबर ने मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेले औप अपनी सिग्नेचक कवर ड्राइव के साथ कई रन भी बटोरे. बाबर ने रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की.
6 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी पाक टीम
2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को खेलेगी. विश्व कप में पाक का पहला मुकाबला नीदरलैंड से होगा. यह मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. विश्व कप में पाकिस्तान की टीम अपने मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में खेलेगी.
2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का शेड्यूल
06 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स- हैदराबाद में
10 अक्टूबर: पाकिस्ता बनाम श्रीलंका- हैदराबाद में
14 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान- अहमदाबाद में
20 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया- बेंगलुरु में
23 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान- चेन्नई में
27 अक्टूबर: साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान- चेन्नई में
31 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- कोलकाता में
04 नवंबर: पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड- बेंगलुरु में
11 नवंबर: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड- कोलकाता में.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]