Did BCCI make mistake Nitish Kumar Reddy name IND vs BAN T20: ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी के रूप में 2 भारतीय खिलाड़ियों ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. एक तरफ मयंक ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लेने में सफलता पाई, लेकिन दूसरी ओर नितीश रेड्डी के नाम से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है.
नितीश रेड्डी ने पहले गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में 17 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए. वहीं बैटिंग में वो चौथे क्रम पर बैटिंग करने आए, जहां उन्होंने 15 गेंद में नाबाद 16 रन बनाए. नितीश ने एक जोरदार छक्का भी लगाया, लेकिन वो इस कारण चर्चाओं में आ गए हैं क्योंकि उनकी जर्सी पर नितीश नहीं बल्कि ‘नितेश’ लिखा था. इससे सबके मन में कंफ्यूजन पैदा हो गया था कि क्या नितीश ने अपना नाम बदल लिया है.
क्या BCCI से हुआ बहुत बड़ा ब्लंडर?
इस भारतीय क्रिकेटर का ऑफिशियल नाम नितीश ही है, लेकिन जर्सी पर ‘नितेश’ लिखा होना संभव ही BCCI की लॉजिस्टिक्स टीम की तरफ से हुई बहुत बड़ी गलती है. अभी एडीडास कंपनी भारतीय क्रिकेट टीम की किट और जर्सी बनाती है और नितीश का नाम ‘नितेश’ लिखे जाने में मैन्यूफेक्चर कंपनी की भी गलती है.
चाहे नितीश रेड्डी की जर्सी के साथ गलती हुई हो, लेकिन वो अपने इंटरनेशनल डेब्यू मैच के प्रदर्शन से खुश होंगे. उन्होंने IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 303 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए थे. अगर SRH उन्हें IPL 2025 के लिए रिटेन करना चाहती है तो फ्रैंचाइजी को कम से कम 11 करोड़ रुपये की रकम अदा करनी होगी. इसके अलावा हैदराबाद नितीश को राइट टू मैच (RTM) कार्ड के जरिए भी रिटेन कर सकती है.
Nitesh reddy na 😍 https://t.co/s5vVLFWeWr
— RavaliJaanu🤍🩷 (@Ravalijaanu) October 6, 2024
Your blog is a testament to your dedication to your craft. Your commitment to excellence is evident in every aspect of your writing. Thank you for being such a positive influence in the online community.
thanks you for liking my writing
Keep up the fantastic work! Kalorifer Sobası odun, kömür, pelet gibi yakıtlarla çalışan ve ısıtma işlevi gören bir soba türüdür. Kalorifer Sobası içindeki yakıtın yanmasıyla oluşan ısıyı doğrudan çevresine yayar ve aynı zamanda suyun ısınmasını sağlar.