[ad_1]
Vijender Singh On Vinesh Phogat Disqualification: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के डिसक्वालीफाई होने से लगा. ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता (50 किलोग्राम भार वर्ग) में हिस्सा लेने वाली विनेश फोगाट को ओलंपिक की तरफ से वजन बढ़ जाने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया. हालांकि बताया गया कि सिर्फ 100 ग्राम वजन बढ़ने पर विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया. अब विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने पर बॉक्सर विजेंदर सिंह ने बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन दिया है.
विनेश के डिसक्वालीफाई होने को विजेंदर सिंह ने षड्यंत्र बताया. उन्होंने कि यह हमारे पहलवानों के साथ बड़ा षड्यंत्र है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विनेश को वजन कम करने के लिए कुछ वक़्त दिया जाना चाहिए था. विजेंदर ने कहा कि उन्होंने पहले कभी किसी एथलीट के लिए ऐसा नहीं देखा.
विजेंदर सिंह ने कहा, “यह भारत और हमारे पहलवानों के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र है. उन्हें 100 ग्राम का वजन कम करने के लिए कुछ वक़्त दिया जाना चाहिए था. हमने पहले कभी किसी एथलीट के लिए ऐसा नहीं देखा.”
परिवार वालों ने फेडरेशन पर लगाया आरोप, सरकार को भी घसीटा
बता दें कि विनेश फोगाट के परिवार वालों ने फेडरेशन पर कई गंभीर आरोप लगाए. इसके अलावा उन्होंने सरकार को भी इस मामले में घसीटा. परिवार की तरफ से कहा गया कि इसमें बृज भूषण शरण सिंह और सरकार का हाथ है.
विनेश के ससुर ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए फेडरेशन से लेकर कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने अपनी बातचीत में कहा कि यह दिल तोड़ने वाली खबर है. राजनीति हो रही है. यह षड्यंत्र है. इसमें सरकार का हाथ है. सिर के बाल से भी 100 ग्राम वजन बढ़ जाता है. 100 ग्राम वजन ज़्यााद होने की वजह से कौन निकलता है? इसके अलावा उन्होंने विनेश के साथ मौजूद सपोर्ट स्टाफ को भी घसीटा. राजपाल राठी ने कहा सपोर्ट स्टाफ ने भी किसी भी तरह की कोई मदद नहीं की और अपना सपोर्ट स्टाफ नहीं ले जाने दिया.