Champions Trophy 2025 Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक अहम खबर सामने आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान को 586 करोड़ रुपए दिए हैं. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना है और इसको लेकर काफी लंबी चर्चा चली है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है. लिहाजा भारत के मैच श्रीलंका या यूएई में हो सकते हैं. आईसीसी ने बजट आवंटित कर दिया है. लेकिन इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
पीटीआई की एक खबर के मुताबिक आईसीसी ने पाकिस्तान में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए करीब 7 करोड़ डॉलर के बजट को मंजूरी दी है. आईसीसी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली आईसीसी की वित्त और वाणिज्य समिति ने बजट को मंजूरी दी. अनुमानित बजट के साथ 45 लाख डॉलर अतिरिक्त खर्च के लिए दिए गए हैं. अगर 7 करोड़ डॉलर को भारतीय रुपए में बदलेंगे तो यह करीब 586 करोड़ होगा.
दरअसल टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो उसके मैच श्रीलंका या दुबई में आयोजित हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में खर्च बढ़ जाएगी. इसी वजह से आईसीसी ने पाकिस्तान के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किया है. अगर टीम इंडिया किसी दूसरे वेन्यू पर खेलती है तो उसके लिए 45 लाख डॉलर दिए गए हैं. लेकिन अनुमान लगाया गया है कि यह राशि कम होगी.