India Team at Chess Olympiad 2024: इंडियन मेंस चेस टीम ने 45वें चेस ओलंपियाड 2024 के आठवें दौर में ईरान को 3.5-0.5 से हराकर गोल्ड मेडल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. इस जीत के साथ भारतीय टीम 16 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है और टूर्नामेंट के अंतिम दौर में गोल्ड मेडल के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर रही है. वहीं, भारतीय महिला टीम को पोलैंड के खिलाफ कड़ी टक्कर का सामना करते हुए 1.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा.
इंडियन चेस मेंस टीम का जलवा बरकरार
मेंस कैटेगरी में अर्जुन एरिगैसी ने काले मोहरों से खेलते हुए बर्डिया दानेश्वर को हराकर भारतीय टीम को बढ़त दिलाई. इसके बाद डी. गुकेश ने परम मघसूदलू को हराकर टीम की बढ़त को और मजबूत किया. आर. प्रग्गनानंद ने अमीन तबातबाई के साथ ड्रॉ खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित की. विदित गुजराती ने इदानी पोया के खिलाफ जीत हासिल कर भारतीय टीम के अंक बढ़ाए.
अर्जुन एरिगैसी ने अब तक आठ मैचों में 7.5 अंक जुटाए हैं और उनकी लाइव रेटिंग अब 2793 है. अगर वह 2800 रेटिंग अंक पार कर लेते हैं, तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 16वें और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। डी. गुकेश भी 2785 अंकों के साथ टॉप पांच खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिससे यह पहली बार हुआ है कि दो भारतीय वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पांच में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
इंडियन चेस वीमेंस टीम को लगा झटका
वीमेंस कैटेगरी में भारतीय टीम को पोलैंड के खिलाफ कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ा. ग्रैंडमास्टर डी. हरिका का खराब प्रदर्शन जारी रहा और वह एलिना काशलिन्स्काया से हार गईं. आर. वैशाली को भी मोनिका सोको से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, दिव्या देशमुख ने एलेक्जेंड्रा माल्टसेव्स्काया को हराकर टीम के लिए एक महत्वपूर्ण अंक हासिल किया. वंतिका अग्रवाल ने अपना मैच ड्रॉ पर समाप्त किया, लेकिन टीम को जीत दिलाने में विफल रहीं.
इस हार के बाद इंडियन वीमेंस टीम के कुल 14 अंक हो गए हैं और वह पोलैंड और कजाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर बनी हुई है. अगले दौर में इंडियन मेंस टीम का मुकाबला उज्बेकिस्तान से होगा, जबकि महिला टीम का सामना अमेरिका से होगा.
https://twitter.com/FIDE_chess/status/1836867982099632484?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow