[ad_1]
India Squad for Sri Lanka Series: भारतीय टीम जल्द श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है, जिसके लिए स्क्वाड का एलान किया जा चुका है. कई दिन इंतज़ार करवाने के बाद आखिरकार BCCI ने X के माध्यम स्क्वाड का एलान कर दिया है. वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम काफी अलग है, लेकिन अब एक कांग्रेसी नेता सेलेक्शन को लेकर भड़क गया है. शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने संजू सैमसन को वनडे सीरीज और अभिषेक शर्मा को किसी भी स्क्वाड में जगह ना दिए जाने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने BCCI द्वारा किए गए सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
भारतीय टीम का एलान होने के बाद शशि थरूर ने ‘X’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा – इस महीने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड काफी दिलचस्प है. मगर संजू सैमसन, जिन्होंने अपने पिछले वनडे मैच में शतक लगाया था लेकिन उन्हें वनडे सीरीज के लिए चुना ही नहीं गया है. दूसरी ओर अभिषेक शर्मा, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में शतक लगाकर आए हैं उन्हें किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है. चयनकर्ताओं के लिए शायद भारतीय टीम की सफलता कुछ मायने नहीं रखती है. फिर भी मेरी शुभकामनाएं टीम के साथ हैं.
https://twitter.com/ShashiTharoor/status/1813956148225360318?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
एक और चौंकाने वाला फैसला
संजू सैमसन को वनडे सीरीज और अभिषेक शर्मा को किसी भी टीम में शामिल ना किया जाना पहले ही काफी चौंकाने वाला विषय है. दूसरी ओर हेड कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं ने मिलकर टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप दी है. चूंकि 2022 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को एक लीडर के तौर पर उभरा गया था, इसलिए उनके कप्तान ना बनने से भारतीय क्रिकेट फैंस चौंक उठे हैं.
भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.