[ad_1]
David Warner Wife Post: डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया के बाहर होते ही वॉर्नर का अंतर्राष्ट्रीय करियर खत्म हो गया था, यानी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला भारत के खिलाफ खेला. हालांकि वॉर्नर ने आधिकारिक तौर पर संन्यास का एलान नहीं किया है. इस बीच वॉर्नर की वाइफ कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने उनके लिए एक बेहद ही खूबसूरत पोस्ट लिखा. वाइफ की इस पोस्ट का वॉर्नर ने बड़ा प्यारा जवाब भी दिया.
कैंडिस वॉर्नर ने इंस्टाग्राम के ज़रिए डेविड की तमाम तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों के कैप्शन में कैंडिस ने लिखा, “हमारे देश के अब तक के बेस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में से एक के लिए डेविड वार्नर को मुबारकबाद. पहली सीट पाना सौभाग्य की बात रही. हम आपको ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए देखना मिस करेंगे लेकिन हम आपको ज़्यादा घर पर पाने के लिए उत्साहित हैं. लव यू.” इसके कैंडिस ने पति वॉर्नर के बारे में कई तथ्य लिखे.
‘अंगर आप भूल गए! तथ्य’
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी. दुनिया के ऐसे तीसरे खिलाड़ी.
तीनों फॉर्मेट में 49 अंतर्राष्ट्रीय शतक (रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे).
ओपनर के रूप में सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक.
अंतर्राष्ट्रीय में संयुक्त रूप से 18995 रन (रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे).
2x वनडे विश्व कप चैंपियन
1x टी20 विश्व कप चैंपियन
1x विश्व कप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
1x टेस्ट चैंपियनशिप
3x एलन बॉर्डर पदक विजेता.
टेस्ट का सर्वाधिक स्कोर 335*.
पत्नी की इस पोस्ट का जवाब देते हुए वॉर्नर ने कमेंट में लिखा, “आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया और यह इसके बगैर मुमकिन नहीं था. “
ऐसा रहा वॉर्नर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
वॉर्नर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 112 टेस्ट, 161 वनडे और 110 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 8786 रन, वनडे में 6932 रन और टी20 इंटरनेशनल में 3277 रन बनाए. वॉर्नर के बल्ले से टेस्ट में 26, वनडे में 22 और टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक निकला. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट की 19 पारियों में बॉलिंग भी की, जिसमें 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे में की एक पारी में एक ओवर फेंका, जिसमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका.
[ad_2]