Paris Olympics 2024: उसैन बोल्ट, दुनिया में सबसे तेज दौड़ने वाले व्यक्ति जिन्होंने अपने करियर में 8 ओलंपिक पदक जीतने का कीर्तिमान बनाया है. 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में महारत रखने वाले जमैका के इस धावक के आगे जस्टिन गेटलिन (Justin Gatlin) और टाइसन गे (Tyson Gay) जैसे महान धावक भी पीछे रह जाते थे. मगर 2012 में हुए लंदन ओलंपिक्स में उन्होंने ओलंपिक खेलों के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. उस रिकॉर्ड को आज 12 साल बीत चुके हैं, लेकिन उसे तोड़ने के कोई करीब भी नहीं आ पाया है.
उसैन बोल्ट के ओलंपिक करियर की शुरुआत काफी बेकार रही, क्योंकि 2004 में एथेन्स में हुए ओलंपिक्स में पैर की चोट के कारण वो पदक नहीं जीत पाए थे. 2004 के ओलंपिक्स में वो सिर्फ 200 मीटर स्पर्धा में भाग ले पाए, जिसमें पैर की चोट के कारण उन्होंने 21.05 सेकेंड का समय निकाला, जो काफी खराब रहा. मगर उसैन बोल्ट शायद नहीं जानते थे कि स्वर्णिम सफलता उन्हीं के इंतज़ार में बैठी है.
2008 में बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड, फिर उसे बेहतर किया
2008 बीजिंग ओलंपिक्स से पहले 100मीटर स्पर्धा का ओलंपिक रिकॉर्ड कनाडा के डोनोवन बेली के नाम था, जिन्होंने 1996 के खेलों में 9.84 सेकेंड में 100 मीटर की रेस पूरी की थी. मगर उनके 12 साल बाद 2008 के ओलंपिक खेलों में उसैन बोल्ट ने अच्छे-अच्छे धावकों को पछाड़ते हुए 9.69 सेकेंड में रेस पूरी कर रिकॉर्ड बनाया था. उनकी यह जीत काफी बड़ी रही क्योंकि दूसरे स्थान पर रहे रिचर्ड थॉम्पसन ने 9.89 सेकेंड में रेस पूरी की थी, जो 100 मीटर की रेस में काफी बड़ा अंतर माना जाता है.
उसके 4 साल बाद उसैन बोल्ट फिर से परचम लहराने वाले थे, लेकिन 2012 लंदन ओलंपिक्स में उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया. इस बार बोल्ट ने 9.63 सेकेंड में 100 मीटर की रेस पूरी कर एक बार फिर ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया था. यह आज भी 100 मीटर स्पर्धा में ओलंपिक रिकॉर्ड बना हुआ है. यहां तक कि ओलंपिक में 100 मीटर रेस के दोनों सबसे तेज समय उसैन बोल्ट के ही नाम हैं. इस सूची में तीसरे स्थान पर जमैका के योहान ब्लेक हैं, जिन्होंने 9.75 सेकेंड में रेस पूरी की हुई है.
9.63 सेकेंड – उसैन बोल्ट (2012 लंदन ओलंपिक्स)
9.69 सेकेंड – उसैन बोल्ट (2008 बीजिंग ओलंपिक्स)
9.75 सेकेंड – योहान ब्लेक (2012 लंदन ओलंपिक्स)
वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उसैन बोल्ट के नाम
जब उसैन बोल्ट ने 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों में 9.69 सेकेंड का समय निकाल कर स्वर्ण पदक जीता था. उससे अगले साल ही 2009 में एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप हुई. यहां जमैका के इस धावक ने सभी कीर्तिमानों को ध्वस्त करते हुए 9.58 सेकेंड में 100 मीटर की रेस पूरी कर दी थी. इस आधार पर उसैन बोल्ट की भागने की किमी प्रतिघंटा की रफ्तार निकाली जाए तो वो 37.58 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ते हैं, जो अपने आप में एक अविश्वसनीय काम है.