First ICC Men’s T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू होने जा रहा है, जिसमें 20 टीमें एक दूसरे से मुकाबला करेंगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 20 टीमों में 10 बड़ी टीमें शामिल हैं, जबकि 10 छोटी टीमें शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोमांच और रफ्तार से भरा यह टूर्नामेंट कब और कहां शुरू हुआ था? पहला टी20 वर्ल्ड कप विजेता कौन है? यहां जानें सबकुछ.
पहला टी20 वर्ल्ड कप कब और कहाँ खेला गया था?
पहला टी20 वर्ल्ड कप 13 दिनों तक खेला गया था. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 11 सितंबर 2007 को खेला गया था. यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका के तीन क्रिकेट स्टेडियमों में खेला गया था. पहला केपटाउन का न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड था जिसकी क्षमता 22 हजार दर्शकों की थी, दूसरा डरबन का किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम था जिसकी क्षमता 25 हजार दर्शकों की थी और तीसरा जोहान्सबर्ग का वांडरर्स स्टेडियम था जिसकी क्षमता 34 हजार दर्शकों की थी.
किन-किन देशों ने खेला पहला टी20 वर्ल्ड कप?
13 दिनों तक चले पहले टी20 वर्ल्ड कप में 12 देशों के बीच मैच खेले गए थे. इसमें 10 बड़ी टीमें शामिल थीं जो टेस्ट मैच खेलती थीं. इसके अलावा दो छोटी टीमें भी इस पहले टी20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहीं. इस टूर्नामेंट में क्रिकेट की बड़ी टीमें इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के साथ-साथ केन्या और स्कॉटलैंड जैसी नई उभरती हुई टीमें भी शामिल थीं.
पहला टी20 वर्ल्ड कप किसने जीता?
टी20 वर्ल्ड कप 2007 का पहला फाइनल मैच 24 सितंबर 2007 को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. यह जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया था. इस फाइनल मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए.
जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर भी मैदान पर नहीं टिक सका. पूरी टीम 19.3 ओवर में 152 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप 5 रन से जीत लिया.
मैच टाई होने पर बना था एक नया नियम
इस टूर्नामेंट में टाई को सुलझाने के लिए एक अनोखे नियम का इस्तेमाल किया गया था. इस नियम का नाम बोल-आउट था. ये नियम भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज के मैच में इस्तेमाल हुआ था.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup में धोनी का दबदबा! स्टंप के पीछे किया सबसे ज्यादा शिकार, पाक दिग्गज दूसरे नंबर पर