Gujarat Titans Retention List: IPL 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस पिछले सीजन की सबसे फिसड्डी टीमों में से एक साबित हुई थी. अब खुलासा हुआ है कि आईपीएल 2025 के लिए गुजरात ने शुभमन गिल और राशिद खान को रिटेन करने का मन बना लिया है. उनके अलावा शाहरुख खान को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किए जाने की खबर है. याद दिला दें कि GT को पिछले सीजन पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान से संतोष करना पड़ा था.
पीटीआई के हवाले से IPL के एक सूत्र ने बताया कि शुभमन गिल, राशिद खान और साई सुदर्शन को गुजरात रिटेन कर सकती है. उनके अलावा राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया जा सकता है. गिल पिछले सीजन गुजरात टीम के कप्तान रहे थे और रिटेन किए जाने की स्थिति में संभव ही कप्तानी का भार दोबारा उन्हीं को मिल सकता है.
शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए 12 मैचों में 426 रन बनाए, लेकिन उससे पिछला सीजन उनके लिए ऐतिहासिक रहा था. 2023 में उनके बल्ले से कुल 890 रन निकले और उन्होंने GT को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. राशिद खान की बात करें तो उन्होंने गुजरात के साथ पहले सीजन में 19 विकेट और 2023 में कुल 27 विकेट चटकाए थे. मगर आईपीएल 2024 में वो महज 10 विकेट ले सके थे.
यदि गुजरात तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है तो उसे BCCI की रिटेंशन पॉलिसी अनुसार शुभमन गिल, राशिद खान और साई सुदर्शन पर कुल मिलाकर 43 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. वहीं राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन करने के लिए GT का पर्स 8 करोड़ रुपये तक खाली हो जाएगा. इसका मतलब ऑक्शन में गुजरात का मैनेजमेंट 69 करोड़ रुपये के साथ उतर सकता है.