Vinesh Phogat Disqualification From Olympics: विनेश फोगाट, एक ऐसा नाम जो भारत को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में पहला गोल्ड मेडल दिलाने की ओर अग्रसर था. मगर बुधवार को जैसे ही उन्हें डिसक्वालीफाई किए जाने की खबर आई वैसे ही पूरा भारत स्तब्ध रह गया. बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इस खबर के प्रति रोष जता चुके हैं. अब मेरठ में लंबे समय से कुश्ती की ट्रेनिंग दे रहे कोच जबर सिंह सोम ने इस विषय पर बहुत बड़ा बयान दिया है.
बताया क्यों बढ़ गया वजन?
कोच जबर सिंह का कहना है कि विनेश फोगाट का वजन पहले ज्यादा हुआ करता था और उन्होंने करीब 13 किलो वजन कम करके 50 किलोग्राम कैटेगरी में भाग लेना शुरू किया था. वजह बताते हुए कोच जबर ने कहा कि जो एथलीट बहुत ज्यादा वजन कम करके आते हैं, उनके साथ अक्सर ऐसा होता है कि रात में कुछ खा लेने से वजन बढ़ जाता है और फिर अथक प्रयासों के बाद भी वह घटता नहीं है. उनके अनुसार विनेश के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
जबर सिंह, मेरठ में 40 सालों से कुश्ती का प्रशिक्षण दे रहे हैं और वो विनेश फोगाट के जुझारूपन को बहुत अच्छे से जानते हैं और वो इस कठिन समय को पीछे छोड़ते हुए अगली चैंपियनशिप में बढ़िया प्रदर्शन करेगी. कोच का कहना है कि अब पेरिस ओलंपिक्स में विनेश के डिसक्वालीफिकेशन को लेकर कुछ नहीं किया जा सकता क्योंकि कुश्ती के नियम बहुत अधिक सख्त हैं.
अपील होगी खारिज!
विनेश के डिसक्वालीफिकेशन को लेकर भारतीय कुश्ती संघ ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) से अपील की थी कि विनेश को थोड़ा समय दिया जाए. मगर UWW के अध्यक्ष नेनाद लालोविच का कहना है कि नियम किसी कारण ही बनाए गए हैं और ये सब पर लागू होते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें भारत की अपील से कोई समस्या नहीं है लेकिन किसी एक एथलीट के लिए नियमों को दांव पर नहीं लगाया जा सकता.