How To Book India vs Bangladesh 1st Test Ticket: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इसके लिए बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर आएगी. दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज के साथ होगी, जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टिकट की जानकारी आ चुकी है. तो हम आपको बताएंगे कि आप कब, कहां और कैसे चेन्नई में होने वाले टेस्ट के लिए टिकट खरीद सकेंगे.
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिशएन की तरफ से चेन्नई में खेले जाने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट के लिए टिकट की जानकारी साझा की गई.
कैसे खरीद सकते हैं टिकट?
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिशएन की तरफ से साझा की गई जानकारी में बताया गया कि टिकट को पेएटीम (Paytm) और पेएटीम इंसाइडर (Paytm Insider) से खरीदा जा सकता है.
कब से खरीद सकते हैं टिकट?
टिकट को आप 9 सितंबर, सोमवार से सुबह 9:45 बजे से खरीद सकते हैं.
क्या होगी टिकट की कीमत?
चेन्नई टेस्ट के लिए अलग-अलग स्टैंड्स के टिकट की कीमत 1000, 1250, 2000, 5000, 10000 और 15000 रखी गई है. बता दें कि सभी टिकट टेस्ट के पूरे 5 दिन तक वैलिड होंगे. यानी आपको अलग-अलग दिन के लिए टिकट नहीं खरीदने पड़ेंगे.
इसके अलावा तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच देखने के लिए जाने वाले दर्शकों के लिए तमाम तरह की गाइडलाइन भी जारी की है, जिसमें बताया गया कि आपक क्या लेकर जा सकते हैं और क्या नहीं. इसके अलावा पार्किंग के बारे में भी बताया गया. यहां देखें टिकट और गाइडलाइन से जुड़ी पोस्ट…
🎟️ 𝗧𝗘𝗦𝗧 𝗖𝗥𝗜𝗖𝗞𝗘𝗧 𝗥𝗘𝗧𝗨𝗥𝗡𝗦 𝗧𝗢 𝗡𝗔𝗠𝗠𝗔 𝗖𝗛𝗘𝗣𝗔𝗨𝗞! Get your tickets on Paytm Insider for the first Test between India and Bangladesh, starting on September 19th.#INDvBAN #TNCA #TNCAcricket #TamilNaduCricket pic.twitter.com/fEGYysqNxh
— TNCA (@TNCACricket) September 8, 2024
बांग्लादेश पर है भारत का दबदबा
भारत और बांग्लादेश के बीच 2000 से कुल 13 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 11 में जीत दर्ज की है. बांग्लादेश ने कोई भी टेस्ट नहीं जीता है. हालांकि बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना होगा. हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके घर पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से हराई थी. भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दोनों टेस्ट बहुत अहम होंगे.