T20 World Cup 2024 IND vs ENG: इंग्लैंड को टी20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला भारत ने 68 रनों से जीत लिया. इंग्लैंड की हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया क्यों इंग्लैंड को यह मैच गंवाना पड़ा. बटलर का कहना है कि भारत ने 20-25 रन ज्यादा बना दिए. उन्होंने टीम इंडिया की तारीफ भी की. बटलर ने कहा कि यहां भारत से काफी अलग परिस्थिति थी. इसके बावजूद टीम इंडिया ने अच्छा परफॉर्म किया है.
बटलर ने मैच के बाद प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ”हमने उन्हें 20-25 रन ज्यादा बनाने दिए. मैंने बारिश की वजह से सोचा था कि बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. लेकिन उन्होंने यहां काफी अच्छी बॉलिंग की. आखिरी में जिस तरह से बॉल गिर रही थी उस हिसाब से मोईन को मौका देना चाहिए था. टीम इंडिया ने इस मैच में हमें काफी पीछे छोड़ दिया. यहां जीत का श्रेय भारत को जाता है.”
इंग्लैंड की बैटिंग टीम इंडिया के सामने सेमीफाइनल में बुरी तरह फ्लॉप हुई. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवरों में ढेर हो गई. फिलिप साल्ट 5 रन बनाकर आउट हुए. जोस बटलर 23 रन बनाकर चलते बने. मोईन अली 8 रन बनाकर आउट हुए. जॉनी बेयरस्टो खाता तक नहीं खोल पाए. हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इससे पहले भारत ने 171 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने यह मैच 68 रनों से जीता.
बता दें कि इंग्लैंड ने इस टी20 विश्व कप में दो ग्रुप मैच जीते थे. उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं एक मैच रद्द हो गया था. इसके बाद इंग्लैंड ने सुपर 8 में 3 मैच खेले और दो में जीत दर्ज की. यहां उसे एक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने हराया. इसके बाद उसे सेमीफाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.