[ad_1]
IND vs ZIM 5th T20I Indian Team Playing XI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का आज (14 जुलाई, रविवार) आखिरी यानी पांचवां मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज़ में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है. सीरीज़ के चौथे टी20 में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करते हुए तुषार देशपांडे को शामिल किया था. अब पांचवें टी20 में भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.
तुषार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अब अगले ही मुकाबले में तुषार देशपांडे का पत्ता कट सकता है. डेब्यू मैच में तुषार कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्होंने 3 ओवर में 10 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 30 रन दिए थे. इस दौरान उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला था.
तुषार देशपांडे को आवेश खान की जगह टीम में जगह मिली थी. ऐसे में पांचवें टी20 में आवेश खान की वापसी हो सकती है और तुषार एक बार फिर बेंच गर्म करते नज़र आ सकते हैं. आवेश की जगह मुकेश कुमार भी आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल पांचवें और आखिरी टी20 में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे.
सीरीज़ जीत चुकी है टीम इंडिया
बता दें कि भारतीय टीम 3-1 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज़ अपने नाम कर चुकी है. सीरीज़ के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रनों से हराया था. फिर अगले तीनों मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर सीरीज़ अपने नाम कर ली. दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने 100 रनों से, तीसरे में 23 रनों से और चौथे टी20 में 10 विकेट से जीत हासिल की थी.
जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान/मुकेश कुमार, खलील अहमद.