T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2024 में कई टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन टीमों ने भी दम दिखाया, जिन्हें कमजोर समझा जाता था. यूएसए और अफगानिस्तान के परफॉर्मेंस ने फैंस की दिल जीत लिया. यूएसए ने पाकिस्तान को हरा दिया था. अब टी20 विश्व कप 2026 में क्वालीफाई कर चुकी टीमों की लिस्ट आ गई हैं. इसमें कुल 12 टीमें हैं. इनके अलावा 8 टीमें क्वालीफायर के जरिए एंट्री लेंगी.
टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है.भारत और श्रीलंका के साथ-साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश ने भी इसके लिए क्वालीफाई किया है. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया का नाम भी शामिल है. यूएसए भी टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत आएगी. उसने इस बार चार ग्रुप मैच खेले. इस दौरान मैच जीते और एक में हार का सामना किया. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया.
अगर टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 की बात करें तो यूएसए ने इसके लिए क्वालीफाई कर लिया है. इसके साथ-साथ अफगानिस्तान ने भी एंट्री ले ली है. उसने 4 ग्रुप मैच खेले हैं और इस दौरान 3 में जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज भी क्वालीफाई कर चुकी है.अब सुपर 8 में आठ टीमों के बीच 12 मैच खेले जाएंगे. इसके लिए दो ग्रुप बने हैं.
बता दें कि टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है. इसका आगाज फरवरी में हो सकता है. टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें 12 क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं 8 टीमें क्वालीफायर के जरिए आएंगी. 20 टीमों के बीच कुल 55 मैच खेले जाएंगे. अभी शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है.
टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमें – भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और पाकिस्तान.
यह भी पढ़ें : WI vs AFG: टीम इंडिया से मैच के पहले बुरी तरह पिटी अफगानिस्तान, बल्लेबाजों ने तोड़ा दम