[ad_1]
Sunil Gavaskar On Abandoned Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में खेलना था. फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड का यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. यह फ्लोरिडा में लगातार तीसरा मैच रद्द हुआ. फ्लोरिडा में कुल 4 मैच खेले जाने थे, जिसमें 3 बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं. लगातार मैच का रद्द होना सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को पसंद नहीं आया. उन्होंने आईसीसी (ICC) के सामने सवाल खड़े कर दिए हैं.
बारिश ने कारण पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज से ही एलिमिनेट होना पड़ा था. हालांकि टीम इंडिया को बारिश से कोई फर्क नहीं पड़ा क्योंकि टीम पहले ही सुपर-8 में क्वालीफाई कर चुकी थी. वहीं भारत बनाम कनाडा का मैच रद्द होता देख गावस्कर कमेंट्री ने दौरान कहा, “आईसीसी को ऐसी जगह मैच नहीं करवाने चाहिए जहां पूरा मैदान ढकने की व्यवस्था मौजूद न हो. आप ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं कि सिर्फ पिच ढक दें और बाकी पूरा मैदान बारिश के पानी से गीला होता रहे.”
फ्लोरिडा में तीन मैच हो चुके हैं रद्द
फ्लोरिडा में 2024 टी20 विश्व कप के कुल कुल चार मैच रखे गए थे, जिसमें तीन मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. अभी एक मैच बाकी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फ्लोरिडा में खेला जाने वाला आखिरी मुकाबला हो पाता या नहीं. यहां पहला मैच श्रीलंका और नेपाल के बीच होना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया. फिर यहां अगले दो मैच अमेरिका-आयरलैंड और भारत-कनाडा के बीच होने थे. यह दोनों मैच भी बारिश की भेंट चढ़े और रद्द हो गए. अब यहां आखिरी मैच पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा, जो आज यानी 16 जून, रविवार को होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला जाने वाला मैच हो पाता या नहीं.
ये भी पढ़ें…
Team India Super 8: टीम इंडिया का सुपर 8 के लिए तय हो गया शेड्यूल, देखें कब-किससे होगा मैच
[ad_2]
Source link