India vs England Test 2025: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) साल 2025 में समर सीजन के लिए शेड्यूल जारी किया है. इसी बीच भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की तारीख भी सामने आ गई हैं. अगले साल 20 जून-4 अगस्त के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा भारत की महिला टीम भी उसी समय इंग्लैंड का दौरा करेगी. महिला टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे.
पहला टेस्ट मैच 20 जून से शुरू होगा, जिसकी मेजबानी लीड्स करेगा. दूसरा मैच बर्मिंघम, तो तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. चौथा और पांचवां टेस्ट मैच क्रमशः मैन्चेस्टर और लंदन (द ओवल स्टेडियम) में खेला जाएगा. ईसीबी इसके अलावा यह भी घोषणा कर चुका है कि साल 2026 में पहली बार लॉर्ड्स मैदान पर कोई महिला टीमों का टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसमें भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे.
पहला टेस्ट: 20-24 जून (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई (लॉर्ड्स)
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई (मैन्चेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त (द ओवल, लंदन)
उसी समय होना है WTC फाइनल
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच की तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन फाइनल मुकाबला अगले साल जून में ही खेला जाना है. फिलहाल भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में पहले स्थान पर है और उसके फाइनल में जाने की संभावनाएं काफी अधिक नजर आ रही हैं. यदि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले उसे WTC फाइनल की चुनौती से पार पाना होगा, जो इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
भारत का आना हमेशा फायदेमंद
ECB के सीईओ रिचर्ड गूल्ड का कहना है कि भारत के खिलाफ सीरीज उनके लिए हमेशा फायदेमंद रही है. दोनों टीमों की पिछली टेस्ट सीरीज भी कांटेदार रही थी और गूल्ड उम्मीद कर रहे हैं कि अगले साल भी दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता देखने को मिलेगी. याद दिला दें कि भारत ने आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरा 2022 में किया था और तब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर छूटी थी.