Rohit Sharma And Suryakumar Yadav Dance: भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से दिल्ली पहुंच चुकी है. 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया तूफान के चलते कुछ दिन बारबाडोस में फंसी रही, जिसके बाद फैंस और बेसब्री से रोहित एंड कंपनी का इंतज़ार कर रहे थे. हालांकि अब उनका इंतज़ार खत्म हो गया है. स्वदेश लौटते ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों के अंदर अलग ही उत्साह देखने को मिला. उत्साह यहां तक बढ़ गया कि कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव सहित कई खिलाड़ियों ने रोड पर ही डांस करना शुरू कर दिया.
न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा डांस करते हुए दिखाई दिए. वीडियो में आगे ऋषभ पंत का डांस दिखाई दिया. पंत के साथ तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी नज़र आए. दोनों ही खिलाड़ियों ने जमकर भंगड़ा किया.
VIDEO | Members of #T20WorldCup winning Team India dance to dhol beats at ITC Maurya Hotel in Delhi as they arrive from Barbados.
(Source: Third party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/4EG0K0RHqw
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2024
सूर्यकुमार यादव ने लूटी महफिल
भारतीय खिलाड़ियों ने होटल पहुंचने के बाद डांस किया. होटल के गेट पर खिलाड़ियों के स्वागत के लिए ढोल और सारी चीज़ें मौजूद थीं. ढोल को देख सूर्यकुमार यादव तो मानिए खुद को काबू ही नहीं कर सके. ढोल की धुन में सूर्या जमकर थिरके. सूर्या के अंदर गज़ब की एनर्जी दिखाई दी. सूर्या ने यहां तक ढोल बजा रहे लोगों के साथ भी अपने पैर थिरकाए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव के गले में विनिंग मेडल दिखाई दिया.
फाइनल में सूर्या के कैच ने किया था कमाल
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने फाइनल में शानदार कैच पकड़कर टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में सूर्या ने आखिरी ओवर में डेविड मिलर का कैच लपका था. अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी. क्रीज़ पर मौजूद डेविड मिलर ने आखिरी ओवर कर रहे हार्दिक पांड्या की गेंद पर ज़ोर से बल्ला घुमाया. गेंद बाउंड्री लाइन के करीब जा ही रही थी कि हार्दिक ने बाउंड्री पर गज़ब का कैच लपक लिया था. इस कैच के बाद मैच टीम इंडिया के पक्ष में आ गया था.