Jitesh Sharma Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने सगाई कर ली है. भारतीय टीम अगली सीरीज़ से पहले करीब 40 दिनों तक आराम करेगी. इसी बीच जितेश शर्मा ने सगाई करने का फैसला किया. जितेश ने सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर कीं. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ की होने वाली पत्नी का नाम शलाका मकेश्वर है.
बता दें कि जितेश शर्मा ने 8 अगस्त को सगाई की. शेयर की गई तस्वीरों में जितेश और शलाका मकेश्वर एक दूसरे को गुलदस्ता देते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान जितेश काफी सिंपल लुक में नज़र आ रहे हैं. जितेश ने सगाई की तस्वीरों वाली पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “इस पागल दुनिया में, हमने 8.8.8 को अपना हमेशा साथ देने वाला पाया.”
जितेश की इस पोस्ट पर भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, भारतीय पेसर आवेश खान, बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़, तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह, ऑलराउंडर शिवम दुबे, वेंकटेश अय्यर, वाशिंगटन सुंदर समेत कई खिलाड़ियों ने बधाई दी.
भारत के लिए अब तक खेल लिए 9 मैच
जितेश शर्मा ने अक्टूबर, 2023 में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स में किया था. वह अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 147.05 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बना लिए हैं, जिसमें हाई स्कोर 35 रनों का रहा है.
पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं आईपीएल
जितेश आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. उन्होंने अब तक अपने आईपीएल करियर में 40 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 36 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 22.81 की औसत और 151.14 के स्ट्राइक रेट से 730 रन बना लिए हैं. ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर जितेश ने आईपीएल डेब्यू 2022 में किया था. विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था. डेब्यू मैच में जितेश ने 17 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए थे.