IPL 2025 Mega Auction 3 Teams Will Bid on KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) कई मायनों में हर बार से काफी अलग हो सकता है. जिसके चलते फैंस इस लीग का और भी ज्यादा लुत्फ उठाते नजर आ सकते हैं. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन दिसंबर 2024 और फरवरी 2025 में होने की संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार प्लेयर रिटेंशन को लेकर बदलाव हो सकते हैं.
कई टीमों में कप्तानी भी बदलती हुई नजर आ सकती है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के साथ भी कुछ ऐसा ही होने की संभावना है. अगर लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल को रिटेन नहीं करती है तो कई टीमें हैं जो उन्हें अपने खेमे में लाने की पूरी कोशिश करेंगी. जिसमें पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी शामिल है.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स नई शुरुआत करना चाहती है. टीम के कोच ट्रेवर बेलेस के साथ करार नहीं बढ़ाया जा सकता है और कप्तान शिखर धवन को भी रिटेन नहीं किया जा सकता है. ऐसे में पंजाब के लिए केएल राहुल एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. वो ओपनिंग में धूम मचा सकते हैं और विकेट भी अच्छे से संभाल सकते हैं.
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस की पिछले सीजन में किस्मत कुछ खराब रही. पहले सीजन में चैंपियन बनने वाली इस टीम को इस बार शुरुआती झटके लगे हैं. टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड को रिटेन नहीं किया जा सकता है, ऐसे में केएल राहुल एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. हो सकता है कि टीम की कमान भी राहुल को सौंप दी जाए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी कुछ बदलाव चाहती है. केएल राहुल पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं और उनका बल्ले से अच्छा रिकॉर्ड रहा है. फाफ डु प्लेसिस की जगह कप्तान बनने की भी चर्चा है. साथ ही, दिनेश कार्तिक के संन्यास लेकर बल्लेबाजी मेंटर बनने की संभावना है, जिससे विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल के लिए जगह बन सकती है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए राहुल एकदम परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं.