[ad_1]
Irfan Pathan Yusuf Pathan Fight: बीते बुधवार दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस को 54 रन से हराया, इसके बावजूद भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. इस भिड़ंत में टीम इंडिया को जीत के लिए 211 रन बनाने थे, लेकिन जवाब में भारतीय प्लेयर्स केवल 156 रन ही बना पाए. इस मुकाबले में एक समय इरफान पठान और युसुफ पठान क्रीज़ पर थे, लेकिन तालमेल बिगड़ने के कारण इरफान रन आउट हो गए, जिससे इरफान अपने बड़े भाई पर जोर से चिल्ला पड़े थे. मगर एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें इरफान अपने बड़े भाई को पुचकार रहे हैं.
यह मामला भारत की पारी के 19वें ओवर का है. सामने डेल स्टेन गेंदबाजी कर रहे थे, वहीं सामने इरफान ने हवाई शॉट खेला लेकिन जैक्स कैलिस उनका कैच लपक नहीं पाए. इस बीच पठान भाइयों ने एक रन भाग लिया था, लेकिन दूसरा रन भागने में युसुफ संकोच करते दिखे. ऐसे में इरफान आधी पिच तक भाग आए थे, लेकिन समय रहते क्रीज़ के अंदर नहीं लौट पाए. इस घटना पर इरफान का गुस्सा चरम पर था और वो गेंदबाजी एंड से ही युसुफ पर चिल्लाते दिखे. चूंकि टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह दांव पर लगी थी इसलिए इरफान को गुस्सा आया था. अगर अफ्रीका ज्यादा बड़े अंतर से जीत दर्ज करती तो बेहतर नेट रन-रेट के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाती और भारत बाहर हो जाता.
https://twitter.com/Sheen_Mohnyiv/status/1811321635540287711?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
इरफान ने बड़े भाई के लिए जताया प्यार
इरफान के आउट होने के बाद युसुफ पठान ने उसी ओवर में एक चौका और एक छक्का भी लगाया. उन्होंने 44 गेंद में 54 रन की पारी खेलकर सुनिश्चित किया कि भारत बेहतर नेट रन-रेट के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाए. युसुफ की अर्धशतकीय पारी और भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने से इरफान का गुस्सा शांत हो चुका था. इसलिए जब युसुफ डग आउट की तरफ वापस आए तो इरफान ने उनके माथे पर चूम कर बड़े भाई के लिए प्यार जताया.
बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 में इंडिया चैंपियंस 5 में से केवल 2 मैच ही जीत पाई. यह टीम 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के भी 4 ही अंक रहे, लेकिन कमजोर नेट रन-रेट के कारण वो टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. अब 12 जुलाई को दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा.