MS Dhoni Viral Bike Video: महेन्द्र सिंह धोनी दुनिया के सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में शुमार हैं. हालांकि, इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन आईपीएल में खेल रहे हैं. पिछले दिनों माही चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिखे थे. दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी के चाहने वाले अपने चहेते क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में महेन्द्र सिंह धोनी बाइक की सवारी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, महेन्द्र सिंह धोनी का बाइक के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है. पूर्व भारतीय कप्तान को बाइक खूब पसंद है. माही के पास बाइक्स की अच्छी खासी कलेक्शन है. पिछले दिनों महेन्द्र सिंह धोनी के गैराज की फोटो खूब वायरल हुई थी. जिसमें देखा जा सकता था कि उस गैराज में तकरीबन हर मॉडल की बाइक्स हैं. साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने माही के गैराज का फोटो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने दिखाया था कि पूर्व भारतीय कप्तान के गैराज में कितनी बाइक्स हैं.
MS Dhoni on his bike in Ranchi. 🐐 pic.twitter.com/3mDIcIOWRJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 21, 2024
बहरहाल, सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का बाइक के साथ वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में वह बाइक्स चलाते दिख रहे हैं. साथ ही आसपास कुछ फैंस नजर आ रहे हैं. उन फैंस ने माही के साथ फोटो लेना चाहा, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पूर्व भारतीय कप्तान अपने गेट के अंदर प्रवेश कर गए. सोशल मीडिया पर फैंस को वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी बात रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
T20 WC 2024: 9 दिन और 5 मैच, आगे सफर नहीं है आसान… बेहद थकाने वाला है टीम इंडिया का शेड्यूल
T20 WC 2024: पैट कमिंस के हैट्रिक से बन गया है गजब संयोग, अब भारत का चैंपियन बनना तय!