All IPL Teams Possible Retaintion: बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने रिटेनशन संबंधी नियमों का एलान कर दिया है. आईपीएल टीमें अधिकतम अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. इसके अलावा राइट टू मैच (RTM) का विकल्प होगा. आईपीएल टीमें ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच का इस्तेमाल कर 1 खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकेंगी, लेकिन क्रिकेट फैंस के जेहन में सवाल है कि आईपीएल टीमें किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी? आज हम चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु समेत सभी 10 टीमों के संभावित 6 रिटेनशन पर नजर डालेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में शुमार है. इस टीम ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है, लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी? ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा रवीन्द्र जडेजा, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, मथीसा पथिराना और महेन्द्र सिंह धोनी को रिटेन करेगी.
मुंबई इंडियंस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या के अलावा रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और अंशुल कंबोज को रिटेन कर सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु विराट कोहली के अलावा मोहम्मद सिराज, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और यश दयाल को रिटेन कर सकती है. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरसीबी महज विराट कोहली को ही रिटेन करेगी.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन के अलावा जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेन्द्र चहल और संदीप शर्मा को रिटेन कर सकती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, फिल साल्ट, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा हो सकते हैं.
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस शुभमन गिल, राशिद खान, डेविड मिलर, साईं सुदर्शन, मोहम्मद शमी और राहुल तेवतिया को रिटेन कर सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स अपने कप्तान केएल राहुल के अलावा क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, रवि बिश्नोई और मयंक यादव हो सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स, मिचेल मार्श, जैक फ्रेजर मैकगर्क, अक्षर पटेल और अभिषेक पोरेल को रिटेन कर सकती है.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स सैम कर्रन के अलावा अर्शदीप सिंह, कगीसो रबाडा, लियम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा को रिटेन कर सकती है.
सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, टी. नटराजन और नीतीश कुमार रेड्डी को रिटेन कर सकती है.