Virat Kohli vs Naveen Ul Haq, World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ज़रिए एक बार फिर विराट कोहली और अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक की मुलाकात होगी. इस बार नवीन उल हक दिल्ली में यानी विराट कोहली के घरेलू मैदान पर उनके सामने होंगे. दोनों के बीच आईपीएल 2023 में गंभीर झड़प देखने को मिली थी, इसके बाद से विश्व कप में मैदान पर दोनों की पहली मुलाकात होगी. विश्व कप का 9वां मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में 11 अक्टूबर, बुधवार को खेला जाएगा.
कोहली लगा सकते हैं नवीन की क्लास
इस मैच में विराट कोहली अपनी शानदार फॉर्म की बदौलत नवीन उल हक की क्लास लगा सकते हैं. यानी कोहली नवीन पर अच्छे-खासे रन बना सकते हैं. विश्व कप के पहले ही मुकाबले में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 85 रनों की शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.
मैदान पर कोहली-नवीन को देखने के लिए उत्साहित फैंस
दोनों की आईपीएल झड़प के बाद फैंस विराट कोहली और नवीन उल हक को एक बार फिर आमने-सामने देखने के लिए बेताब दिख रहे हैं. विराट और नवीन की मैदान पर दूसरी भिड़ंत को लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए हैं. यहां देखिए कुछ दिलचस्प रिएक्शन….
Virat Kohli at his home ground against Naveen ul Haq in a World Cup match, with Kohli Kohli chants and them stepping out from Virat Kohli Pavilion. It is going to be crazy 🥶 pic.twitter.com/53j3Q86Ehl
— Pari (@BluntIndianGal) October 9, 2023
Be prepared Naveen ul haq, Virat Kohli will show you levels in his home town on 11th.
It could be the last game of your ODI career. pic.twitter.com/6V1GOwMnpL
— leisha (@katyxkohli17) October 8, 2023
Be ready Naveen ul haq, Virat Kohli will show you levels on 11th. #ViratKohli pic.twitter.com/dd1MdBvuEJ
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) October 9, 2023
Naveen Ul Haq will be playing infront of his father’s pavilion, tomorrow.#ViratKohli | #INDvsAFG pic.twitter.com/KcTETg7OwU
— Chirag Thoogudeepa (@MuraliChirag) October 10, 2023
लखनऊ में खेले गए मैच में हुई थी कोहली-नवीन की तकरार
गौरतलब है कि विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच मैदानी तरकार 1 मई, 2023 को लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले में हुई थी. मैच में विराट कोहली की आरसीबी ने 18 रनों से जीत अपने नाम की थी. मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर बीच बहस देखने को मिली थी.
ये भी पढ़ें…
Kusal Mendis: पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी शतक जड़ने वाले कुसल मेंडिस हॉस्पिटल में एडमिट, जानिए वजह