[ad_1]
Wanindu Hasaranga Suffers Another Injury: भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. ऐसे में अभी कुछ टीमों का एलान होना अभी बाकी है. वहीं एशिया कप 2023 में अपने कई अहम खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरने वाली श्रीलंकाई टीम को मेगा इवेंट से पहले एक बड़ा झटका मैच विनर स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा के रूप में लग सकता है. लंका प्रीमियर लीग में लगी चोट के बाद से बाहर चल रहे हसरंगा एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं.
वानिंदु हसरंगा के फिर से चोटिल होने के चलते उनके वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर भी संशय की स्थिति बन गई है. श्रीलंका की टीम 26 सितंबर को वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए भारत रवाना होगी. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार हसरंगा जो पहले से ही रिहैब की प्रक्रिया में हैं वह एक बार फिर से चोटिल हो गए हैं. ऐसे में अब श्रीलंकाई टीम के चयनकर्ताओं के सामने एक बड़ी मुश्किल दिख रही है.
वर्ल्ड कप से पहले हसरंगा के फिर से चोटिल हो जाने से उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में कितना समय लगेगा यह अभी साफ नहीं हो सका है. वानिंदु हसरंगा श्रीलंकाई टीम के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में एक मैच विनर गेंदबाज के तौर पर खेलते हैं. उन्होंने टीम को वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कराने में अपनी गेंदबाजी से काफी अहम भूमिका निभाई थी.
निचलेक्रम में बल्ले से भी निभाते अहम भूमिका
श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजी क्रम में वानिंदु हसरंगा निचलेक्रम में एक अहम खिलाड़ी के तौर पर अपनी भूमिका को अदा करते हैं. हसरंगा के बल्ले का कमाल लंका प्रीमियर लीग के इस साल खेले गए सीजन में देखने को मिला जहां वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे. उनके बल्ले से कुल 279 रन देखने को मिले. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले हसरंगा चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही वह मैदान से बाहर चल रहे हैं और इसी कारण एशिया कप 2023 में भी हिस्सा नहीं ले सके थे.
यह भी पढ़ें…
Deepak Chahar: सीएसके के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर हुए फिट, वापसी के लिए हैं पूरी तरह तैयार
[ad_2]