odisha government announces prize money for bronze medal winning indian hockey team amit rohidas 4 crore paris olympics 2024

[ad_1]

Indian Hockey Team Prize Money: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों पर तोहफों की बारिश होने लगी है. अब ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) ने टीम इंडिया पर पैसों की बारिश करने का एलान कर दिया है. लेकिन ओडिशा सरकार की तरफ से सबसे ज्यादा रकम भारतीय टीम के डिफेंडर अमित रोहिदास को मिलेगी. अमित रोहिदास को लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों की रकम देने का वादा किया गया है.

अमित रोहिदास को 4 करोड़

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्राइज़ मनी का एलान करते हुए कहा है कि ओडिशा से आने वाले भारतीय टीम के डिफेंडर अमित रोहिदास को 4 करोड़ की इनामी राशि दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि टीम के बाकी प्रत्येक खिलाड़ी को 15 लाख, वहीं सपोर्ट स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.

अमित रोहिदास का जन्म ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हुआ था और वो 2013 से ही भारत की सीनियर हॉकी टीम के लिए डिफेंडर के तौर पर खेल रहे हैं. अमित, 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में भी ब्रॉन्ज मेडल विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. अमित पेशे से एक डिफेंडर हैं, लेकिन उन्होंने अपने करियर में 184 मैच खेलते हुए 28 गोल भी दागे हैं.

रेड कार्ड मिलने के कारण चर्चा में आए थे

अमित रोहिदास वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें पेरिस ओलंपिक्स 2024 के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में रेड कार्ड दिखाया गया था. दरअसल क्वार्टरफाइनल में भारत का सामना ग्रेट ब्रिटेन से हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. मगर जब क्वार्टरफाइनल मैच चल रहा था तब गेंद को मारने के चक्कर में अमित रोहिदास की हॉकी का पिछला हिस्सा ग्रेट ब्रिटेन के एक खिलाड़ी के चेहरे पर जा लगा था. इसी आधार पर अमित को पूरे मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा था.

Source link

popularnewsindia.in: Welcome to **Popular News India** - your one-stop destination for an eclectic mix of news, insights, and entertainment. As a passionate enthusiast of various fields, I've brought together a team of like-minded individuals to curate a platform that covers a wide spectrum of topics, all under the banner of popular news india. Our Mission Our mission is simple yet powerful: to keep you informed, engaged, and entertained. We understand that our readers have diverse interests, ranging from the latest developments in sports to the intricacies of global politics, from the glamour of Bollywood to the allure of Hollywood, and from the fast-paced world of breaking news to the exciting opportunities of Stay with us for the latest news on popularnewsindia.in
Related Post