Pakistani Journalist On Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका है. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम किया. इससे पहले पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी. लेकिन अब राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो चुका है. वहीं, इस बीच पाकिस्तानी खेल पत्रकार इमरान सिद्दीकी ने पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने राहुल द्रविड़ को पाकिस्तानी कोच बनाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने लिखा है- चूंकि राहुल द्रविड़ बेरोजगार हैं, क्या पीसीबी को उन्हें पाकिस्तान का कोच नियुक्त करना चाहिए?
जितना पैसा उसके पास है ना एक पूरा पीएसएल अकेले करवा देगा…
पाकिस्तानी खेल पत्रकार इमरान सिद्दीकी पोस्ट के बाद खूब ट्रोल रहे हैं. एक यूजर ने इस ट्वीट पर लिखा- भाईजान, आपका देश मल्टीग्रेन आटा अफोर्ड नहीं कर पाएगा जो ये खाते हैं. जबकि क अन्य ने लिखा- पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग देने से अच्छा है बेरोजगार रहें. इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा- बेरोजगार? जितना पैसा उसके पास है ना एक पूरा पीएसएल अकेले करवा देगा… सोशल मीडिया यूजर्स इमरान सिद्दीकी की पोस्ट पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पिछले दिनों पाकिस्तान ने गैरी कर्स्टन को वनडे और टी20 में हेड कोच की जिम्मेदारी दी है. बताते चलें कि गैरी कर्स्टन की कोचिंग में भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 अपने नाम किया था. इसके अलावा जेसन गिलेस्पी पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कोच हैं. टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम लीग स्टेज राउंड में ही बाहर हो गई थी. जिसके बाद गैरी कर्स्टन ने कहा था कि यह टीम फिट नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम के अंदर गुटबाजी होती है.