[ad_1]
USA vs PAK: आज टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने अभियान का आगाज करेगी. बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के सामने अमेरिका की चुनौती होगी. भारतीय समयनुसार मैच रात 9 बजे डल्लास में शुरू होगा. लेकिन इस मैच में पाकिस्तान को अमेरिकी खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा. खासकर, अमेरिकी टीम के कई खिलाड़ी पाकिस्तान को चौंका सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है. बहरहाल, हम नजर डालेंगे अमेरिका के उन 5 खिलाड़ियों पर जो पाकिस्तानी टीम को चौंका सकते हैं.
नीतीश कुमार
नीतीश कुमार के टी20 करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 39 मैचों में अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया है. नीतीश कुमार ने अपना टी20 डेब्यू 2011 में किया था. अब तक नीतीश कुमार ने 124.2 की स्ट्राइक रेट और 25.3 की एवरेज से 734 रन बनाए हैं. अगर पाकिस्तान के खिलाफ नीतीश कुमार का बल्ला चलता है तो बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम की मुश्किलों में इजाफा हो सकता है.
कोरी एंडरसन
कोरी एंडरसन अमेरिका के लिए खेलने से पहले न्यूजीलैंड का हिस्सा रह चुके हैं. साथ ही कोरी एंडरसन एक जमाने में सबसे तेज टी20 शतक बनाने वाले बल्लेबाज थे. यह खिलाड़ी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में योगदान दे सकता है. अब तक कोरी एंडरसन ने 168 टी20 मैचों में 129.3 की स्ट्राइक रेट और 25.5 की एवरेज से 3030 रन बनाए हैं.
मोनांक पटेल
अमेरिकी क्रिकेट टीम के कप्तान मोनांक पटेल हैं. यह खिलाड़ी अपनी घातक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. अब तक मोनांक पटेल ने 26 टी20 मैचों में 129.5 की स्ट्राइक रेट और 21.8 की एवरेज से 457 रन बनाए हैं. दरअसल, मोनांक पटेल को अमेरिकी टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिना जाता है. लिहाजा, अगर इस बलल्ेबाज का बल्ला चलता है तो बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के लिए चुनौती बढ़ सकती है.
सौरभ नेत्रवाल्कर
सौरभ नेत्रवाल्कर अमेरिकी टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. इस गेंदबाज में महज विकेट निकालने की काबिलियत ही नहीं हैं, बल्कि रनों पर अंकुश लगाने की काबिलियत है. आंकड़े बताते हैं कि अब तक सौरभ नेत्रवाल्कर ने 28 टी20 मैचों में 6.72 की इकॉनमी और 21.7 की एवरेज से 27 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इन आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि सौरभ नेत्रवाल्कर की गेंदों पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा.
ऑरोन जोन्स
अमेरिकी टीम के ओपनर ऑरोन जोन्स पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन सकते हैं. अब तक ऑरोन जोन्स ने 27 टी20 मैचों में 116.9 की स्ट्राइक रेट और 28.1 की एवरेज से 478 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज की खास बात यह है कि आसानी से बड़े शॉट लगा सकता है. खासकर, पावरप्ले ओवर में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
PNG vs UGA: पपुआ न्यूगिनी के खिलाफ हारते-हारते बची युगांडा की टीम, ऐसा रहा मैच का हाल
AUS vs OMAN: डेविड वॉर्नर ने ऑरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ा, ओमान के खिलाफ किया बड़ा कारनामा
[ad_2]