Rohit Sharma Bidding War IPL 2025 Mega Auction: अगले साल आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले मेगा ऑक्शन होना है, जिसका पूरा क्रिकेट जगत बेसब्री से इंतजार कर रहा है. मगर इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) रोहित शर्मा को रिलीज कर सकता है, ऐसे में ‘हिटमैन’ ऑक्शन में उतरते हैं तो उनपर ‘बिडिंग वॉर’ देखने को मिल सकता है. अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच संजय बांगर ने इस विषय पर बहुत बड़ा खुलासा कर दिया है.
‘हिटमैन’ रोहित शर्मा साल 2011 से ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते आ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी कप्तानी में MI को 5 बार IPL चैंपियन बनाया है. ऐसा खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में आए तो कौन उनपर बोली नहीं लगाना चाहेगा? रोहित में दिलचस्पी दिखाने वाली टीमों में से एक पंजाब किंग्स भी है. अब PBKS के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट और भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इस संबंध में बहुत बड़ा बयान दे डाला है.
अगर मेगा ऑक्शन में आए रोहित…
पंजाब किंग्स के साथ हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट के तौर पर जुड़े संजय बांगर ने स्वीकार किया कि यदि रोहित ऑक्शन में आते हैं तो उनपर बहुत बड़ी बोली लगने की संभावना होगी. उन्होंने कहा, “हम उन्हें खरीदेंगे या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमारे पास पैसा कितना होगा. यदि रोहित ऑक्शन में आते हैं तो, मैं वाकई में मानता हूं कि उनपर बहुत ऊंची बोली लगेगी.”
पंजाब को है कप्तान की जरूरत
पंजाब किंग्स को इसलिए भी रोहित शर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है क्योंकि इस फ्रैंचाइज़ी को नए कप्तान की जरूरत है. शिखर धवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया था. धवन पिछले कई सीजन से पंजाब के कप्तान का रोल अदा कर रहे थे, ऐसे में IPL 2025 में PBKS को एक नई कप्तान की जरूरत होगी.