Ravi Ashwin practice With White Ball:वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के जब 15 खिलाड़ियों के नामों का एलान जब किया गया तो उसमें अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल नहीं था. अब अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में व्हाइट बॉल से प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. इस दौरान वहां पर NCA हेड वीवीएस लक्ष्मण और एनसीए के स्पिन कोच साईराज बहुतुले भी उनके साथ नजर आए.
रविचंद्रन अश्विन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. इसके बाद से वह लिमिटेड ओवर्स टीम का हिस्सा अब तक नहीं बन सके हैं. हालांकि सभी को उम्मीद थी कि वनडे वर्ल्ड कप भारत में होना है और ऐसे में अश्विन गेंद से घरेलू पिचों पर काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.
अश्विन ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा कि मेरा एक शानदार दिन. लगातार आपको कुछ नया सीखना पड़ता है और यह एक स्किल भी है. वीवीएस लक्ष्मण और साईराज बहुतुले आपका धन्यवाद.
My kinda day 🤩🤩.
The capacity to learn is a gift.
The ability to learn is a skill. However, the willingness to learn is a CHOICE. #cricketlife
Thank you for the help @SairajBahutule @VVSLaxman281 pic.twitter.com/4nK7V5IthS
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) September 15, 2023
मेरी जरूरत पड़ने पर मैं हमेशा टीम के लिए तैयार हूं
रवि अश्विन ने हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि मैं भारतीय टीम से पिछले 14 से 15 सालों से खेल रहा हूं. इस दौरान मैने अच्छा और बुरा दोनों समय देखा है. भारतीय क्रिकेट हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगा. यदि टीम को मेरी जरूरत कभी भी पड़ेगी तो मैं हमेशा अपना 100 फीसदी देने के लिए तैयार हूं. बता दें कि साल 2011 में जब भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था तो उस समय अश्विन भी टीम का हिस्सा थे.
यह भी पढ़ें…
Watch: एमएस धोनी ने लकी फैन को बाइक पर दी लिफ्ट, खूब वायरल हो रहा है वीडियो