Ravindra Jadeja In T20 WC: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला जारी है. आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका जैसी टीमों को हराने के बाद सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान को हराया. लेकिन इस जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए कई कमजोर पक्ष हैं, जिस पर काम करना होगा. विराट कोहली की फॉर्म परेशानी का सबब बना हुआ है. वहीं, भारतीय टीम के ऑलारउंडर रवीन्द्र जडेजा बल्लेबाज के तौर पर बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. हालांकि, रवीन्द्र जडेजा ने गेंदबाज के तौर पर जरूर दम दिखाया है, लेकिन बतौर बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप और रवीन्द्र जडेजा…
दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में रवीन्द्र जडेजा बल्लेबाज के तौर पर फ्लॉप होते रहे हैं. इसक ऑलराउंडर ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2009 खेला. इसके बाद 2010, 2014, 2016 और 2021 में भारतीय टीम का हिस्सा था, लेकिन बल्लेबाज के तौर पर आंकड़े हैरान करने वाले हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो रवीन्द्र जडेजा ने टी20 वर्ल्ड कप की 11 पारियों में बल्लेबाज के तौर पर 13 की एवरेज और 98 की स्ट्राइक रेट से महज 102 रन बनाए हैं. लिहाजा, इस ऑलराउंडर की बल्लेबाजी पर सवाल उठना लाजिमी है.
वहीं, इस टी20 वर्ल्ड कप में रवीन्द्र जडेजा 2 पारियों में महज 7 रन बना सके हैं. विराट कोहली, शिवम दुबे और रवीन्द्र जडेजा का खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत नहीं है. भारतीय टीम मैनेजमेंट को इस समस्या का समाधान निकालना होगा. इससे पहले भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को सुपर-8 राउंड में हराकर शानदार आगाज किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम 20 ओवर में 134 रनों पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें-
T20 WC Points Table: बांग्लादेश को हराकर ऑस्ट्रेलिया टॉप पर काबिज, भारत दूसरे नंबर पर खिसका