[ad_1]
Shadab Khan Gets Special Award In Dressing Room: पाकिस्तान को एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ सुपर-4 में 228 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पाक टीम के उपकप्तान एक खास उपलब्धि हासिल करने में कामयाब हुए. शादाब ने मैच में सिर्फ एक विकेट जरूर हासिल किया लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे करने में कामयाब हुए. शादाब ने इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया था.
शादाब खान को पिछले काफी समय से उनके खराब फॉर्म की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. भारत के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने अपने 10 ओवरों में 71 रन दिए. हालांकि 200 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल करने के बाद शादाब को पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में एक खास अवार्ड दिया गया.
पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने अब तक 63 वनडे मैचों में 32.54 के औसत से 82 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शादाब के नाम पर 104 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा उन्हें 6 टेस्ट मैच भी खेलने का मौका मिला है जिसमें वह 14 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए हैं. शादाब ने अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को प्रभावित किया है और उनके नाम वनडे में 4, टेस्ट में 3 और टी20 में 1 अर्धशतकीय पारी दर्ज है.
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1702251658623766947?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
श्रीलंका के खिलाफ खेलना है पाकिस्तान को अहम मुकाबला
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मिली 228 रनों की बड़ी हार से उनका नेट रनरेट काफी ज्यादा खराब हुआ है. इसके बाद अब उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ अपने आखिरी सुपर-4 मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. हालांकि इस मैच में भी बारिश का खलल पड़ सकता है और यदि मैच रद्द होता है तो श्रीलंका की टीम बेहतर नेट रनरेट की वजह से फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जायेगी.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]