Shaheen Afridi PAK vs BAN: बांग्लादेश ने पाकिस्तान रावलपिंडी टेस्ट में बुरी तरह हरा दिया. पाकिस्तान को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी नुकसान हुआ है. इस बीच एक और वीडियो सामने आया है, जो कि पाकिस्तान क्रिकेट को शर्मसार कर देगा. शाहीन अफरीदी ने मैच के दौरान एक ऐसी हरकत की है, जिससे पूरी टीम की पोल खुल गई. दावा किया जा रहा है कि शाहीन ने टीम हडल के दौरान कुछ ऐसा किया जिससे पता चल गया टीम में फूट है.
दरअसल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. यह पाकिस्तान के टीम हडल का वीडियो है. कप्तान शान मसूद खिलाड़ियों को कुछ समझा रहे थे. उन्होंने शाहीन अफरीदी के कंधे पर हाथ रखा था. लेकिन शाहीन ने तुरंत उनका हाथ हटा दिया. इस वीडियो पर फैंस के कई तरह के रिएक्शन सामने आए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फूट को लेकर पहले भी कई खबरें आ चुके हैं और अब शाहीन की इस हरकत ने टीम को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है.
अगर बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में शाहीन के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने पहली पारी में 30 ओवर फेंके थे. इस दौरान 88 रन दिए थे. शाहीन ने 2 विकेट लिए थे. उन्होंने 3 मेडन ओवर भी निकाले थे. शाहीन ने दूसरी पारी में 2 ओवर फेंके थे. इस दौरान 8 रन दिए थे. हालांकि एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए.
पाकिस्तान के लिए रावलपिंडी टेस्ट की हार शर्मनाक रही. बांग्लादेश की बात करें तो उसके लिए जीत ऐतिहासिक रही है. उसने पाकिस्तान को टेस्ट मैच में पहली बार हराया है. बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 341 गेंदों का सामना करते हुए 191 रन बनाए थे. इस दौरान 22 चौके और 1 छक्का लगाया था.
When there is no unity!
There is no will!#PAKvsBAN pic.twitter.com/G4m2sjLyyC— Shaharyar Azhar (@azhar_shaharyar) August 25, 2024