Shaun Pollock On SKY Catch: भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता. लेकिन सूर्यकुमार यादव के हैरतअंगेज कैच पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर बाउंड्री के पास डेविड मिलर का बेहतरीन कैच लपका. सूर्यकुमार यादव ने कैच ने मैच का रुख पूरी तरह से भारत के पक्ष में कर दिया. सूर्यकुमार यादव का कैच लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा कि जब सूर्यकुमार यादव ने कैच पकड़ा, उस वक्त वह बाउंड्री को टच कर रहे थे, इस तरह यह छक्का होना चाहिए था.
‘कैच ठीक था, कुशन नहीं हिला था, यह खेल में होता है…’
बहरहाल, अब पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज शॉन पोलॉक का बयान आया है. शॉन पोलॉक ने सूर्यकुमार यादव के कैच पर अपनी बात रखी. शॉन पोलॉक ने कहा कि कैच ठीक था, कुशन नहीं हिला था, यह खेल में होता है, इसका सूर्या से कोई लेना-देना नहीं था. वह कुशन पर खड़ा नहीं था, शानदार स्किल का प्रदर्शन… टाइम्स ऑफ कराची शॉन पोलॉक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शॉन पोलॉक ने सूर्यकुमार यादव की कैच पर अपना पक्ष रखा.
Debate is over, Miller’s catch was fine, the cushion didn’t move, surya didn’t stand on the cushion, brilliant bit of skill – Shaun Pollock pic.twitter.com/RnKiYAlYry
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) June 30, 2024
भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में एक वक्त साउथ अफ्रीका को 30 गेंदों पर 30 रनों की दरकार थी. हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी का नजारा पेश किया. इसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज 1-1 रन के लिए तरसते रहे, साथ ही भारतीय गेंदबाज लगातार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवैलियन भेजते रहे. नतीजतन, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया. भारतीय गेंदबाजों के अलावा सूर्यकुमार यादव के कैच की खूब तारीफ हुई, लेकिन साथ ही कैच पर सवाल उठाने वाले भी कम नहीं थे.
ये भी पढ़ें-