[ad_1]
Srikanth Kidambi Engagement With Shravya Varma: पेरिस ओलंपिक 2024 आज यानी 11 अगस्त, रविवार को समाप्त हो जाएगा. पेरिस के ओलंपिक खेलों में भारतीय दल का अभियान पूरा हो गया. पेरिस के ओलंपिक में भारत की झोली में कुल 6 मेडल आए, जबकि 7वें मेडल का फैसला आना बाकी है. इस बार बैडमिंटन में भारत की झोली में कोई मेडल नहीं आया. इसी बीच भारत के बैडमिंटन स्टार श्रीकांत किदांबी (Srikanth Kidambi) ने सगाई कर ली.
श्रीकांत ने सोशल मीडिया के ज़रिए सगाई करने की जानकारी साझा की. उन्होंने मशहूर स्टाइलिश श्रव्या वर्मा (Shravya Varma) से सगाई की. दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “उन्होंने ‘हां’ कह दिया और अब हम अपनी हमेशा की कहानी लिखने के लिए तैयार हैं.”
इन स्टार्स ने दी बधाई
श्रीकांत किदांबी की इस पोस्ट पर कमेंट के ज़रिए तमाम स्टार एथलीट्स ने उन्हें बधाई दी. बैडमिंटन के स्टार एचएस प्रणय ने लिखा, “आप दोनों को बधाई.” इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी कमेंट में बधाई पेश की. इसके अलावा उन्हें और तमाम बधाइयां मिलीं.
पेरिस ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सके थे श्रीकांत किदांबी
बता दें कि श्रीकांत किदांबी पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके थे. खराब प्रदर्शन के कारण वह पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई करने की योग्यता प्राप्त नहीं कर सके थे.
भारत ने पेरिस ओलंपिक में जीते कुल 6 पदक, सातवें का फैसला आना बाकी
गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में भारत ने कुल 6 मेडल जीते, जिसमें 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर शामिल रहा. 6 में से तीन पदक शूटिंग में आए. इसके अलावा एक पदक हॉकी, एक जैवलिन और एक कुश्ती में आया. वहीं कुश्ती में विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल पर फैसला आना बाकी है. अगर फैसला विनेश फोगाट के पक्ष में आता है, तो भारत की झोली में 7 मेडल शामिल हो जाएंगे. दरअसल विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज़्यादा वजन होने के कारण फाइनल मैच से पहले डिस्क्वालीफाई कर दिया था. विनेश 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी की महिला कुश्ती में भाग ले रही थीं. डिस्क्वालीफाई होने के बाद विनेश ने सिल्वर मेडल की मांग की थी, जिस पर फैसला आना बाकी है.